आप भी ATM से कैश निकालते हैं तो अब करनी होगी जेब ढ़ीली, बैंक वसूलेंगे पैसे

  • Post By Admin on Apr 30 2025
आप भी ATM से कैश निकालते हैं तो अब करनी होगी जेब ढ़ीली, बैंक वसूलेंगे पैसे

नई दिल्ली: अगर आप अक्सर अपने बैंक के अलावा दूसरे बैंकों के एटीएम से कैश निकालते हैं या बैलेंस चेक करते हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। अगले महीने की शुरुआत के साथ ही अब एटीएम से पैसे निकालना महंगा होने वाला है। भारतीय रिजर्व बैंक ने एटीएम इंटरचेंज फीस में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है, और यह बढ़ा हुआ चार्ज 1 मई 2025 से लागू हो जाएगा।

हर महीने की पहली तारीख को कई नियमों में बदलाव होते हैं और 1 मई से भी कई वित्तीय नियम बदलने जा रहे हैं, जिनमें एटीएम ट्रांजैक्शन से जुड़ा यह बदलाव भी शामिल है। अब होम बैंक नेटवर्क के बाहर किसी अन्य बैंक के एटीएम का उपयोग करने पर यूजर्स को पहले से अधिक शुल्क देना होगा। यह शुल्क मासिक मुफ्त लेनदेन सीमा समाप्त होने के बाद लागू होगा।

केंद्रीय बैंक ने भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए यह शुल्क बढ़ाने की अनुमति दी है। रिपोर्टों के अनुसार, अब तक ग्राहक जब अपने बैंक के एटीएम के अलावा किसी दूसरे बैंक के एटीएम से मुफ्त सीमा के बाद पैसे निकालते थे, तो उन्हें प्रति ट्रांजैक्शन 17 रुपये का शुल्क देना पड़ता था। 1 मई से यह शुल्क बढ़कर 19 रुपये हो जाएगा। इसी तरह, दूसरे बैंक के एटीएम से बैलेंस चेक करने पर लगने वाला 6 रुपये का शुल्क भी बढ़कर 7 रुपये हो जाएगा।

यह ध्यान रखना जरूरी है कि ये बढ़े हुए शुल्क तभी लागू होंगे जब आप अपने बैंक द्वारा तय की गई मुफ्त मासिक एटीएम लेनदेन सीमा पार कर लेते हैं। मेट्रो शहरों में, आप अपने बैंक के अलावा अन्य बैंकों के एटीएम से महीने में पांच बार मुफ्त लेनदेन कर सकते हैं, जबकि नॉन-मेट्रो शहरों में यह सीमा तीन लेनदेन की है। इस सीमा के बाद किए गए हर लेनदेन पर नया बढ़ा हुआ चार्ज लगेगा।