शेयर बाजार में कारोबार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स में उछाल

  • Post By Admin on Feb 23 2023
शेयर बाजार में कारोबार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स में उछाल

नई दिल्ली: मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बीच हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार में कमजोरी दिख रही है। यह हरे निशान पर खुला, लेकिन यह तेजी ज्यादा देर नहीं रही। बाजार खुलते शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट शुरू हो गई। सेंसेक्स जहां 200 अंक तक टूटा। वहीं, निफ्टी 17500 के करीब आ गया। हालांकि, अब बाजार में एक बार फिर तेजी दिख रही है।

फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 116.31 अंक यानी 0.19 फीसदी की उछाल के साथ 59,861.29 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 34.50 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 17,588.80 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। इससे पहले सेंसेक्स सुबह 33 अंक चढ़कर 59,778 पर खुला और निफ्टी 21 अंकों की तेजी के साथ 17,575 पर खुलकर कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 शेयर हरे निशान में तो 18 शेयर लाल निशान में दिख रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले बीएसई का सेंसेक्स 927.74 अंक यानी 1.53 फीसदी लुढ़क कर 59,744.98 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सेंच (एनएसई) का निफ्टी भी 272.40 अंक यानी 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 17,554.30 के स्तर पर बंद हुआ था।