त्योहारों से पहले आम जनता को फेस्टिव बोनांजा, आवश्यकता की वस्तुओं पर जीरो टैक्स

  • Post By Admin on Sep 04 2025
त्योहारों से पहले आम जनता को फेस्टिव बोनांजा, आवश्यकता की वस्तुओं पर जीरो टैक्स

नई दिल्ली : त्योहारों से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने आम जनता को बड़ा तोहफा दिया है। बुधवार को नई दिल्ली स्थित सुषमा स्वराज भवन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए।

बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री ने बताया कि आवश्यकता की वस्तुओं पर जीएसटी घटाकर शून्य कर दिया गया है। रोटी, पराठा, खाखरा, ब्रेड, दूध, छेना और पनीर जैसी रोजमर्रा की चीजें अब पूरी तरह जीएसटी मुक्त होंगी।

शिक्षण से जुड़ी वस्तुओं पर भी राहत दी गई है। मैप, चार्ट, ग्लोब, पेंसिल, शार्पनर, पेस्टल, एक्सरसाइज बुक और नोटबुक पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दिया गया है।

जन-स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 33 जीवन रक्षक दवाओं को भी जीएसटी मुक्त किया गया है। इन दवाओं में ओनासेमनोजेन अबेपार्वोवेक, एस्किमिनिब, पेगीलेटेड लिपोसोमल इरिनोटेकन, डाराटुमुमाब, टेक्लिस्टामैब, अमिवंतामब, रिस्डिप्लाम, पोलाटुज़ुमैब वेडोटिन, एवोलोकुमाब, इंक्लिसिरन सहित कई अहम दवाएं शामिल हैं।

इसके अलावा आम लोगों को सीधी राहत देते हुए व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर भी कर बोझ कम कर दिया गया है। अब इंश्योरेंस पॉलिसी पर 18 प्रतिशत की जगह शून्य जीएसटी लगेगा।

सरकार के इस फैसले को 'फेस्टिव बोनांजा' माना जा रहा है, जिससे त्योहारों के मौसम में जनता को बड़ी आर्थिक राहत मिलने की उम्मीद है।