अमेरिकी टैरिफ के बावजूद भारत करेगा दमदार वापसी, रणनीतिक सुधार और घरेलू मांग देंगे सहारा : तुहिन सिन्हा
- Post By Admin on Aug 10 2025
.jpg)
नई दिल्ली : अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ लगाने के फैसले के बीच बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने कहा है कि मजबूत अर्थव्यवस्था, पिछले एक दशक में हुए रणनीतिक सुधार और सशक्त घरेलू मांग के बल पर भारत इस चुनौती से मजबूती से उभरेगा। उनका मानना है कि इन कारकों के कारण टैरिफ का असर देश की जीडीपी पर बेहद मामूली होगा।
सिन्हा ने बताया कि भारत-अमेरिका के बीच शुरू हुई ट्रेड डील की बातचीत आपसी लाभ के उद्देश्य से थी, लेकिन अमेरिका की "महत्वाकांक्षी और अवास्तविक" मांगों ने इसे रोक दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रंप प्रशासन ने अमेरिकी कृषि, फार्मास्यूटिकल्स और टेक्नोलॉजी सेवाओं के लिए बाजार खोलने की मांग की, जबकि भारत के स्टील, एल्युमीनियम और कपड़ा निर्यात पर भारी टैरिफ लगाया।
उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने किसान, कृषि और डेयरी क्षेत्र के हितों से कोई समझौता नहीं किया और किसी भी देश के दबाव या समयसीमा के तहत समझौते से इनकार किया।
एसबीआई रिसर्च की हालिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए सिन्हा ने कहा कि भारत के निर्यात पर 25% अतिरिक्त शुल्क लगाना अमेरिका के लिए भी नीतिगत रूप से नुकसानदेह हो सकता है। रिपोर्ट में सुझाव दिया गया कि भारत को अपनी संप्रभुता और किसानों की रक्षा करते हुए वैश्विक शिकारी नीतियों का मुकाबला जारी रखना चाहिए।
सिन्हा के मुताबिक, यह टैरिफ संकट भारत के लिए तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम तेज करने और वैश्विक बाजारों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का रणनीतिक अवसर है।