BSNL 4G सर्विस के लिए तैयार, जल्द दिल्ली से होगी 5G की शुरुआत

  • Post By Admin on Mar 24 2025
BSNL 4G सर्विस के लिए तैयार, जल्द दिल्ली से होगी 5G की शुरुआत

नई दिल्ली : सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) देशभर में अपनी 4G सेवाएं शुरू करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। कंपनी का लक्ष्य जून तक एक लाख 4G टावर स्थापित करना है, जिसमें से अब तक 89 हजार टावर लग चुके हैं और सिंगल सेल फंक्शन टेस्टिंग जारी है। उम्मीद है कि जून के अंत तक सभी 4G साइट्स पूरी तरह ऑपरेशनल हो जाएंगी। इसके बाद BSNL 5G नेटवर्क पर काम शुरू कर देगी। संभावना जताई जा रही है कि दिल्ली से 5G सेवा की शुरुआत हो सकती है।

4G में अब तक कितनी तरक्की?

हाल ही में केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जानकारी दी कि बीएसएनएल की 4G सेवा के लिए एक लाख साइट्स का टारगेट रखा गया था। इनमें से 89 हजार साइट्स इंस्टॉल हो चुकी हैं। मंत्री ने बताया कि मई-जून तक शत-प्रतिशत साइट्स चालू हो जाएंगी। इसके तुरंत बाद BSNL देश में 5G सेवा की दिशा में कदम बढ़ाएगा।

खास बात यह है कि BSNL देश की इकलौती टेलीकॉम कंपनी है, जिसने अपनी 4G तकनीक स्वदेश में विकसित की है। जबकि जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी निजी कंपनियों ने 4G सेवाओं के लिए विदेशी तकनीक का सहारा लिया था।

दिल्ली से होगी 5G की टेस्टिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीएसएनएल दिल्ली में 5G (स्टैंडअलोन) नेटवर्क की टेस्टिंग करने की योजना बना रही है। साथ ही बीएसएनएल के पास अपने मौजूदा 4G नेटवर्क को सीधे 5G में अपग्रेड करने का विकल्प भी मौजूद है। कंपनी के टेक्नोलॉजी पार्टनर टीसीएस (TCS) ने पुष्टि की है कि बीएसएनएल की 4G साइट्स को सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए 5G NSA में बदला जा सकता है।

फिलहाल BSNL 5G सेवा की रेस में सबसे पीछे है। जहां एयरटेल और जियो देशभर में 5G सेवा दे रहे हैं और वोडाफोन-आइडिया भी मुंबई में अपनी 5G सेवा शुरू कर चुकी है। बीएसएनएल की कोशिश है कि जल्द ही वह भी 5G सेवा के क्षेत्र में कदम रखे और ग्राहकों को हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा दे सके।