मेक इन इंडिया को बढ़ावा : सैमसंग ने ग्रेटर नोएडा फैक्ट्री में शुरू किया लैपटॉप निर्माण
- Post By Admin on Aug 18 2025

नई दिल्ली : दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज सैमसंग ने भारत में अपने उत्पादन विस्तार की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए ग्रेटर नोएडा स्थित फैक्ट्री में लैपटॉप निर्माण शुरू कर दिया है। अब तक यह यूनिट फीचर फोन, स्मार्टफोन, वियरेबल्स और टैबलेट का उत्पादन कर रही थी।
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सैमसंग ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत भारत में अपने एडवांस्ड टेक्नोलॉजी डिवाइसों का निर्माण लगातार बढ़ा रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, “सैमसंग टैलेंट और इनोवेशन के बल पर भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को मजबूत कर रहा है। कंपनी की रिसर्च यूनिट में 7,000 से अधिक इंजीनियर काम कर रहे हैं।”
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन में भारत ने बीते एक दशक में जबरदस्त छलांग लगाई है। वर्ष 2014-15 में जहां यह 31 अरब डॉलर था, वहीं अब 133 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। मोबाइल विनिर्माण इकाइयों की संख्या भी 2014 में महज 2 से बढ़कर आज 300 से अधिक हो चुकी है।
सैमसंग इंडिया ने हाल ही में अपना ‘मेड इन इंडिया’ गैलेक्सी जेड फोल्ड7 पेश किया था, जिसे टियर 3 और टियर 4 शहरों तक में मजबूत प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू पुल्लन ने बताया कि इस फोन की अप्रत्याशित मांग के कारण देश के कई बाजारों में स्टॉक खत्म हो गया है और कंपनी दूरदराज के इलाकों तक सप्लाई बढ़ाने पर काम कर रही है।
विशेषज्ञों का मानना है कि लैपटॉप उत्पादन शुरू होने से न केवल भारत में टेक्नोलॉजी मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम मजबूत होगा, बल्कि निर्यात और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।