हर बड़े सपने के पीछे भरोसे की ताकत : जियो-क्रेडिट का नया अभियान शुरू
- Post By Admin on Dec 15 2025
मुंबई : जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की लेंडिंग इकाई जियो-क्रेडिट लिमिटेड (JCL) ने अपने नए एआई आधारित ब्रांड मार्केटिंग कैंपेन #HarBadeSapneKePeeche की शुरुआत की है। यह कैंपेन भारत के हर उस व्यक्ति को समर्पित है, जो अपने बड़े सपनों को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है।
इस कैंपेन की खासियत इसकी एआई-पावर्ड ब्रांड फिल्म है, जो भारतीयों के वास्तविक और भावनात्मक सपनों को बड़े पर्दे पर उतारती है। फिल्म में पहले घर का सपना देखने वाले परिवार, अपनी बेकरी शुरू करने का साहस जुटाते युवा उद्यमी और भाई की पढ़ाई के लिए संकल्पित बहन जैसी प्रेरक कहानियां दिखाई गई हैं। कैंपेन को डिजिटल प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया, प्रिंट, रेडियो और आउटडोर मीडिया पर व्यापक स्तर पर प्रसारित किया जाएगा।
जियो-क्रेडिट अपने ग्राहक-केंद्रित डिजिटल अप्रोच के तहत होम लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी, लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज और कॉर्पोरेट लेंडिंग जैसे कई वित्तीय समाधान उपलब्ध करा रहा है। ये सेवाएं कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और जियोफाइनेंस ऐप के जरिए आसानी से एक्सेस की जा सकती हैं। कंपनी का फोकस तेज, सरल और स्मार्ट डिजिटल क्रेडिट अनुभव प्रदान करने पर है।
जियो क्रेडिट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ कुसल रॉय ने कहा कि कम समय में ग्राहकों से मिला विश्वास कंपनी की बढ़ती लोन बुक में साफ झलकता है। उन्होंने बताया कि जियो-क्रेडिट का लक्ष्य क्रेडिट को अधिक लोकतांत्रिक, सहज और किफायती बनाना है, जिसमें एआई आधारित नवाचार अहम भूमिका निभा रहे हैं।
कंपनी के अनुसार, जियो-क्रेडिट पूरी तरह डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए ऑनबोर्डिंग से लेकर सर्विसिंग तक एक सहज अनुभव प्रदान करता है। इसमें रियल-टाइम वेरिफिकेशन, डेटा-ड्रिवन त्वरित क्रेडिट अप्रूवल और तेज डिस्बर्समेंट जैसी सुविधाएं शामिल हैं। साथ ही, एआई-पावर्ड कस्टमर सपोर्ट बॉट नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग और जेनरेटिव एआई के माध्यम से ग्राहक सेवा को और अधिक सरल और प्रभावी बनाता है।
कुल मिलाकर, #HarBadeSapneKePeeche कैंपेन के जरिए जियो-क्रेडिट हर भारतीय के सपनों को मजबूत वित्तीय आधार देने की अपनी प्रतिबद्धता को नई पहचान दे रहा है।