विमान ईंधन चार फीसदी हुआ सस्ता, नई दरें लागू

  • Post By Admin on Mar 01 2023
विमान ईंधन चार फीसदी हुआ सस्ता, नई दरें लागू

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी के चलते देश में विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में कटौती की गई है। सार्वजनिक क्षेत्र के तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने एटीएफ की कीमत 4 फीसदी घटा दी है। पिछले महीने एटीएफ के दाम में 4,218 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 3.9 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी। नई दरें लागू हो गई हैं।

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से बुधवार को जारी मूल्य अधिसूचना के मुताबिक विमान ईंधन कीमत में चार फीसदी की कटौती की गई है। इस कटौती के बाद दिल्ली में एटीएफ की कीमत 4,606.50 रुपये प्रति किलोलीटर घटी है, जिसके बाद अब यह 1,07,750.27 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। कोलकाता में अब एटीएफ की कीमत कम होकर 1,15,091.33 रुपये प्रति किलोलीटर होगी। इसी तरह मुंबई में इसकी कीमत घटकर 1,06,695.61 रुपये प्रति किलो लीटर हो गई है जबकि चेन्नई में यह 1,12,497.99 रुपये प्रति किलोलीटर मिल रहा है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले नवंबर, 2022 से लेकर फरवरी तक एफटीएफ के दाम तीन बार घटाए गए थे। एक नवंबर, 2022 को इसकी कीमत में 4.19 फीसदी की कटौती हुई थी, जबकि एक दिसंबर को इसकी कीमत 2.3 फीसदी घटी थी। एक जनवरी, 2023 को इसका दाम 1,17,587.64 रुपये प्रति किलोलीटर से घटाकर 1,08,138.77 रुपये प्रति किलोलीटर किया गया था लेकिन फरवरी में इसकी कीमत में 4,218 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 3.9 फीसदी की बढ़ोतरी कर 1,12,356.77 रुपये प्रति किलोलीटर किया गया था।