एप्पल का तीसरा भारतीय रिटेल स्टोर एप्पल हेबल बेंगलुरु में खुलने के लिए तैयार

  • Post By Admin on Aug 21 2025
एप्पल का तीसरा भारतीय रिटेल स्टोर एप्पल हेबल बेंगलुरु में खुलने के लिए तैयार

नई दिल्ली : भारत में अपने विस्तार को नई ऊंचाई देते हुए टेक दिग्गज एप्पल 2 सितंबर को बेंगलुरु के फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया में अपना तीसरा आधिकारिक रिटेल स्टोर ‘एप्पल हेबल’ खोलने जा रहा है। इससे पहले कंपनी ने मुंबई में ‘एप्पल बीकेसी’ और दिल्ली में ‘एप्पल साकेत’ स्टोर लॉन्च किए थे, जिन्हें ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था।

बेंगलुरु का यह नया स्टोर दक्षिण भारत का पहला आधिकारिक एप्पल आउटलेट होगा और इसे टेक हब कहे जाने वाले शहर में कंपनी के लिए एक बड़ा निवेश माना जा रहा है। बेंगलुरु पहले से ही स्टार्टअप्स और टेक कंपनियों का गढ़ माना जाता है, ऐसे में एप्पल के लिए यहां उपस्थिति दर्ज कराना रणनीतिक कदम है।

कंपनी ने बताया कि ‘एप्पल हेबल’ के लिए जो बैरिकेड अनावरण किया गया है, उसमें भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर से प्रेरित कलात्मक डिजाइन दिया गया है, जो विविधता और नवाचार का प्रतीक है। इस भव्य डिजाइन से स्टोर लॉन्च को लेकर स्थानीय ग्राहकों और एप्पल प्रशंसकों के बीच उत्साह और भी बढ़ गया है।

स्टोर की विशेषताएं
‘एप्पल हेबल’ में ग्राहक आईफोन, आईपैड, मैक, एप्पल वॉच और एयरपॉड्स सहित एप्पल के पूरे प्रोडक्ट लाइनअप का अनुभव कर सकेंगे। यहां एप्पल स्पेशलिस्ट, क्रिएटिव्स और जीनियस बार एक्सपर्ट्स ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से व्यक्तिगत सहायता देंगे। साथ ही, बिजनेस कस्टमर्स के लिए भी एक डेडिकेटेड टीम मौजूद रहेगी।

स्टोर में ‘टुडे एट एप्पल’ सेशन का भी आयोजन होगा, जहां विशेषज्ञ क्रिएटिविटी, कोडिंग, फोटोग्राफी और स्टोरीटेलिंग जैसे क्षेत्रों में ग्राहकों को नए कौशल सिखाएंगे। ये फ्री सेशन खासतौर पर यूजर्स को उनके एप्पल डिवाइस का अधिकतम उपयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे।

कंपनी ने यह भी बताया कि ‘एप्पल हेबल’ में ग्राहक एप्पल इंटेलिजेंस, एआई और मैक पर स्मार्ट वर्क से जुड़े इनोवेटिव सेशन का अनुभव कर सकेंगे।

लॉन्च से पहले के सरप्राइज
एप्पल ने ग्राहकों को लॉन्च से पहले ही स्पेशल एक्सपीरियंस देने की शुरुआत कर दी है। कंपनी ने कहा कि लोग ‘एप्पल हेबल वॉलपेपर्स’ डाउनलोड कर सकते हैं और ‘साउंड ऑफ बेंगलुरु’ से प्रेरित क्यूरेटेड एप्पल म्यूजिक प्लेलिस्ट सुन सकते हैं।

भारत में बढ़ती मैन्युफैक्चरिंग
रिटेल विस्तार के साथ-साथ एप्पल भारत में मैन्युफैक्चरिंग को भी गति दे रहा है। सूत्रों के अनुसार, कंपनी अपनी अपकमिंग आईफोन 17 सीरीज के सभी मॉडल भारत में बनाएगी, जिनमें पहली बार हाई-एंड ‘प्रो’ वर्जन भी शामिल होंगे। एप्पल ने स्थानीय स्तर पर पांच फैक्ट्रियों को आईफोन 17 प्रोडक्शन के लिए जोड़ा है, जिनमें से दो ने हाल ही में संचालन शुरू किया है। हालांकि, शुरुआती चरण में ‘प्रो’ मॉडल की यूनिट सीमित मात्रा में तैयार होने की उम्मीद है।

विशेषज्ञ मानते हैं कि बेंगलुरु में ‘एप्पल हेबल’ का शुभारंभ न केवल एप्पल की ब्रांड मौजूदगी को मजबूत करेगा, बल्कि भारत को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का प्रमुख हब बनाने की दिशा में भी योगदान देगा।