गुजरात को 5400 करोड़ की सौगात, पीएम मोदी करेंगे विकास परियोजनाओं का शुभारंभ

  • Post By Admin on Aug 25 2025
गुजरात को 5400 करोड़ की सौगात, पीएम मोदी करेंगे विकास परियोजनाओं का शुभारंभ

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर राज्य को 5,400 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी 25 और 26 अगस्त को अहमदाबाद और अन्य स्थानों पर इन परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आज, 25 अगस्त और कल, 26 अगस्त को मैं गुजरात में रहूंगा। 5400 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण या शिलान्यास किया जाएगा। ये परियोजनाएं सड़क, रेलवे, ऊर्जा और शहरी बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों से जुड़ी हैं।”

रेलवे को मिलेगा बड़ा तोहफा
प्रधानमंत्री 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इनमें महेसाणा-पालनपुर रेल लाइन का दोहरीकरण (530 करोड़ रुपये), कलोल-कडी-कटोसन रोड रेल लाइन (860 करोड़ रुपये) और बेचराजी-रानुज रेल लाइन का गेज परिवर्तन शामिल है। इन परियोजनाओं से क्षेत्र में यात्रियों और माल ढुलाई दोनों के लिए सुगम व सुरक्षित कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी।

कटोसन रोड से साबरमती तक नई यात्री ट्रेन और बेचराजी से कार-लोडेड मालगाड़ी सेवा शुरू होने से धार्मिक स्थलों तक पहुंच आसान होगी और औद्योगिक संपर्क भी मजबूत होगा।

सड़क और शहरी विकास परियोजनाएं
प्रधानमंत्री वीरमगाम-खुदाद-रामपुरा सड़क के चौड़ीकरण का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही अहमदाबाद-मेहसाणा-पालनपुर मार्ग पर छह लेन वाले वाहन अंडरपास और अहमदाबाद-वीरमगाम मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज की आधारशिला भी रखी जाएगी। इन परियोजनाओं से यातायात की दक्षता बढ़ेगी और औद्योगिक गतिविधियों को बल मिलेगा।

ऊर्जा और बैटरी उत्पादन पर जोर
26 अगस्त को पीएम मोदी अहमदाबाद के हंसलपुर में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का उद्घाटन करेंगे और बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों के 100 देशों को निर्यात की शुरुआत करेंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि यह पहल न केवल मेक इन इंडिया को मजबूत करेगी बल्कि भारत को ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में वैश्विक पहचान दिलाएगी।

जनसभा को भी करेंगे संबोधित
25 अगस्त की शाम पीएम मोदी अहमदाबाद के खोडलधाम मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें वे इन विकास परियोजनाओं से जुड़े लाभों को साझा करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा गुजरात में बुनियादी ढांचे और औद्योगिक विकास को नई गति देने के साथ-साथ कनेक्टिविटी, रोजगार और क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों को भी मजबूत करने वाला माना जा रहा है।