अंक ज्योतिष 2026 : प्यार, पैसा या प्रमोशन मूलांक 3 की किस्मत क्या कुछ लेकर आएगा नया साल

  • Post By Admin on Dec 21 2025
अंक ज्योतिष 2026 : प्यार, पैसा या प्रमोशन मूलांक 3 की किस्मत क्या कुछ लेकर आएगा नया साल

नई दिल्ली : अगर आपका जन्म 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 3 माना जाता है। अंक ज्योतिष के अनुसार 2026 का साल मूलांक 3 वालों के लिए काफी शुभ, आगे बढ़ाने वाला और खुशियों से भरा रहने वाला है। यह साल आपको नए मौके, नई पहचान और जीवन में विस्तार देने वाला साबित हो सकता है। 

अंक ज्योतिष के अनुसार, 2026 में मूलांक 3 पर गुरु (बृहस्पति) और सूर्य का खास प्रभाव रहेगा। दोनों आपके लिए मित्र ग्रह माने जाते हैं, इसलिए इस साल भाग्य आपका साथ देगा। जो काम लंबे समय से अटके हुए थे, उनमें अब गति आएगी। आत्मविश्वास बढ़ेगा और लोग आपकी बातों और विचारों को गंभीरता से लेने लगेंगे।

करियर के लिहाज से यह साल काफी मजबूत है। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन, नई जिम्मेदारी या मनचाहा ट्रांसफर मिल सकता है। जो लोग शिक्षा, टीचिंग, मैनेजमेंट, मीडिया, लेखन या किसी क्रिएटिव फील्ड से जुड़े हैं, उनके लिए 2026 खास तौर पर शानदार रहेगा। छात्रों के लिए भी यह साल मेहनत का अच्छा फल देने वाला है। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के योग बन रहे हैं।

प्यार के मामले में भी मूलांक 3 वालों के लिए 2026 खुशखबरी लेकर आ सकता है। अविवाहित लोगों के लिए शादी के मजबूत योग बन रहे हैं। जो लोग रिलेशनशिप में हैं, उनके रिश्ते और गहरे होंगे। दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी और कुछ लोगों के लिए संतान सुख के संकेत भी हैं। परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा।

नए साल में आपको आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिल सकता है। आय के नए स्रोत बन सकते हैं और पहले की तुलना में पैसा ज्यादा आएगा। हालांकि, खर्चे भी साथ-साथ बढ़ेंगे। घूमने-फिरने, घर-परिवार और शौक पर खर्च हो सकता है। जरूरी है कि बजट बनाकर चलें, ताकि पैसा हाथ में बना रहे।

2026 में यात्रा के योग भी मजबूत हैं। यह यात्रा काम से जुड़ी हो सकती है या फिर पढ़ाई, ट्रेनिंग और नई चीजें सीखने के लिए हो सकती है। विदेश यात्रा के भी संकेत मिलते हैं, खासकर छात्रों और प्रोफेशनल्स के लिए।

इस साल सेहत सामान्य रूप से अच्छी रहेगी। आप खुद को ऊर्जावान और पॉजिटिव महसूस करेंगे। लेकिन, खानपान में लापरवाही और ज्यादा खाने से वजन बढ़ सकता है। इसलिए संतुलित भोजन और थोड़ी-बहुत एक्सरसाइज जरूरी है।

इसके साथ ही, आपको इस साल अति आत्मविश्वास और आलस्य से बचना होगा। काम मिलने पर उसे हल्के में न लें। समय पर फैसले लें और जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाएं।

इस साल मार्च, जून और सितंबर आपके लिए सबसे अच्छे महीने रहेंगे। ऐसे में आपका ध्यान विकास, शिक्षा, परिवार की खुशियों और खुद को बेहतर बनाने पर होना चाहिए।