वेनेजुएला में युद्ध जैसे हालात, अमेरिकी हवाई हमलों के दावे

  • Post By Admin on Jan 03 2026
वेनेजुएला में युद्ध जैसे हालात, अमेरिकी हवाई हमलों के दावे

काराकस : वेनेजुएला की राजधानी काराकस में शनिवार सुबह तड़के हुए जोरदार धमाकों से अफरा-तफरी मच गई। अंतरराष्ट्रीय मीडिया के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार करीब 1:50 बजे पहला धमाका सुना गया। इसके बाद शहर के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई, जबकि आसमान में कम ऊंचाई पर उड़ते विमानों की आवाजें सुनाई देती रहीं।

काराकस में मौजूद CNN के पत्रकारों ने धमाकों की पुष्टि की है। वहीं, वेनेजुएला के सूत्रों ने स्काई न्यूज अरबिया को बताया कि कथित हवाई हमलों में देश के रक्षा मंत्री के आवास और राजधानी स्थित एक बंदरगाह को निशाना बनाया गया। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।

अमेरिका–वेनेजुएला टकराव की पृष्ठभूमि

इन घटनाओं को अमेरिका और वेनेजुएला के बीच लंबे समय से चले आ रहे तनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बीते महीनों से वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ कड़ा रुख अपनाए हुए हैं। अमेरिका ने वेनेजुएला के आसपास अपने युद्धपोतों की तैनाती की है, जिसे ट्रंप ने इस देश के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी सैन्य मौजूदगी बताया था।

इससे पहले 29 दिसंबर को ट्रंप ने दावा किया था कि अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला से जुड़े ड्रग्स तस्करी नेटवर्क द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे एक डॉकिंग एरिया पर हमला किया है, हालांकि उस स्थान का खुलासा नहीं किया गया था।

ड्रग तस्करी पर कार्रवाई का दावा

डोनाल्ड ट्रंप लगातार यह कहते रहे हैं कि अमेरिका वेनेजुएला में सक्रिय कथित ड्रग तस्करी नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। अक्टूबर में उन्होंने कहा था कि CIA को वेनेजुएला के भीतर काम करने की अनुमति दी गई है, ताकि अवैध प्रवासन और मादक पदार्थों की तस्करी को रोका जा सके।

प्रवासन संकट बना बड़ा मुद्दा

ट्रंप प्रशासन वेनेजुएला से बड़े पैमाने पर हो रहे पलायन के लिए मादुरो सरकार को जिम्मेदार ठहराता है। अनुमान के मुताबिक, 2013 के बाद से आर्थिक संकट और राजनीतिक हालात के चलते करीब 80 लाख लोग देश छोड़ चुके हैं। ट्रंप ने मादुरो पर जेलों से कैदियों को निकालकर अमेरिका भेजने का आरोप लगाया है, हालांकि इस दावे के समर्थन में कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया गया है।

गैंग चलाने के आरोप

अमेरिका ने वेनेजुएला के दो आपराधिक संगठनों—ट्रेन डे अरागुआ और कार्टेल डे लॉस सोल्स—को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया है। ट्रंप का आरोप है कि कार्टेल डे लॉस सोल्स का नेतृत्व खुद राष्ट्रपति मादुरो करते हैं। मादुरो ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि अमेरिका ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई की आड़ में उनकी सरकार को गिराने और वेनेजुएला के विशाल तेल संसाधनों पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है।

फिलहाल, काराकस में हुए धमाकों और कथित हमलों को लेकर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजरें आगे होने वाले घटनाक्रम पर टिकी हैं।