दक्षिण कोरिया के साथ साझा परमाणु अभ्यास नहीं करेगा अमेरिकाः बाइडन

  • Post By Admin on Jan 03 2023
दक्षिण कोरिया के साथ साझा परमाणु अभ्यास नहीं करेगा अमेरिकाः बाइडन

वाशिंगटन: उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच जारी तनाव के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने साफ किया है कि फिलहाल उनका देश दक्षिण कोरिया के साथ साझा परमाणु अभ्यास नहीं करेगा। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने पड़ोसी देश के तानाशाह शासक किम जोंग उन की ओर से बढ़ते खतरे को देखते हुए साझा अभ्यास की पेशकश की थी।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अमेरिका, दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त परमाणु अभ्यास पर चर्चा नहीं कर रहा है। दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त परमाणु अभ्यास पर चर्चा करने से जुड़े सवाल पर बाइडन ने कहा- नहीं। बाइडन नव वर्ष की छुट्टियां मनाकर सोमवार रात व्हाइट हाउस पहुंचे हैं। बाइडन ने यह जवाब देकर अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष यून सुक येओल के प्रस्ताव को एक प्रकार से खारिज कर दिया। इससे पहले दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने कहा था कि परमाणु हथियार अमेरिका के हैं, लेकिन इनसे संबंधित योजना, सूचनाएं साझा करना, साझा अभ्यास, प्रशिक्षण आदि के बारे में फैसला दोनों देशों को मिलकर करना चाहिए। उधर, प्योंगयांग से सूचना है कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने देश के दूसरे सबसे ताकतवर सैन्य अधिकारी पाक जोंग चोन का पद से हटा दिया। किम जोंग ने यह फैसला क्यों लिया, यह नहीं बताया गया है।