अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन फरवरी में करेंगे चीन की यात्रा
- Post By Admin on Jan 17 2023

वाशिंगटन : अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन अगले माह 5 एवं 6 फरवरी को चीन की यात्रा पर जाएंगे। वो बीजिंग में चीन के विदेश मंत्री किन गैंग से मुलाकात करेंगे। यह जानकारी एक अमेरिकी राजनयिक ने दी।
इससे पहले जनवरी के पहले रविवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने किन गैंग से फोन पर बात की थी। उल्लेखनीय है कि किन गैंग अमेरिका में चीन के राजदूत रहे हैं। ब्लिंकन ने मुलाकात के बाद कहा था कि पदभार संभालने के बाद किन गैं जल्द ही अमेरिका का दौरा करेंगे।
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने चीन के नए विदेश मंत्री किन गैंग से कई अहम मुद्दों पर बातचीत की थी। ब्लिंकन ने कहा था कि अमेरिका-चीन संबंधों और संचार की खुली लाइनों को बनाए रखने पर चर्चा की गई है। उल्लेखनीय है कि किन गैंग को राष्ट्रपति शी जिनपिंग का भरोसेमंद सहयोगी माना जाता है।