नेपाल में बेकाबू प्रदर्शन : पशुपतिनाथ मंदिर बंद, सेना ने संभाली कमान
- Post By Admin on Sep 10 2025

काठमांडू : नेपाल में सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ भड़के सरकार विरोधी प्रदर्शनों ने हालात को इतना बिगाड़ दिया है कि विश्व प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर को बुधवार से दर्शनार्थियों के लिए बंद करना पड़ा। राजधानी काठमांडू और अन्य हिस्सों में हिंसक झड़पों के बीच नेपाल सेना को सुरक्षा संभालने के लिए तैनात कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, युवाओं की अगुवाई में शुरू हुए प्रदर्शन सोमवार को बेकाबू हो गए। प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में तोड़फोड़ की, राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और शीर्ष नेताओं के आवासों को घेरा। हालात गंभीर होते देख प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया।
सरकारी सूत्रों का कहना है कि सोमवार को हुई झड़पों में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हिंसा के दबाव में सरकार ने सोशल मीडिया पर लगाया गया विवादास्पद प्रतिबंध हटा लिया है। वहीं, गृह मंत्री रमेश लेखक समेत कई मंत्रियों ने भी अपने पद छोड़ दिए।
रातोंरात सेना को काठमांडू की सड़कों पर उतार दिया गया है। प्रमुख चौक-चौराहों पर चेकप्वाइंट बनाए गए हैं और लोगों से पूछताछ की जा रही है। राजधानी से आने-जाने वाली उड़ानें फिलहाल निलंबित हैं।
भारत ने नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी है और अपने नागरिकों को यात्रा टालने तथा घरों में सुरक्षित रहने की सलाह दी है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक कर स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा, “कई युवाओं की जान चली गई है। नेपाल की स्थिरता, शांति और समृद्धि हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। मैं नेपाल के भाइयों और बहनों से शांति का समर्थन करने की अपील करता हूं।”
नेपाल में तेजी से बदलते घटनाक्रम ने राजनीतिक संकट को और गहरा कर दिया है। सेना मंगलवार रात 10 बजे से आधिकारिक रूप से सुरक्षा व्यवस्था अपने हाथों में ले चुकी है और हालात पर काबू पाने की कोशिश जारी है।