तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बने शी जिनपिंग
- Post By Admin on Mar 10 2023

शी जिनपिंग लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति बने हैं. वह पहले ऐसे नेता हैं जो लगातार तीन बार राष्ट्रपति पद संभाल रहे हैं. जिनपिंग पहली बार साल 2013 में देश के राष्ट्रपति बने थे. इसके बाद साल 2018 में दूसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए थे. सालाना नेशनल पीपुल्स कांग्रेस में प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को औपचारिक तौर पर शी जिनपिंग को सेंट्रल मिलिट्री कमीशन का चेयरमैन नियुक्त करने का ऐलान किया.
आपको बता दें कि अक्टुम्बर 2022 में हुई चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं नेशनल कांग्रेस के दौरान शी जिनपिंग ने अपनी पार्टी पर नियंत्रण और मजबूत कर लिया था.इस दौरान उन्होने पार्टी के सर्वोच्च पदों पर अपने करीबियों और वफादारों को नियुक्त किया था. अक्टुम्बर में जो सम्मलेन हुआ था उसके बाद चीन की कम्युनिस्ट पार्टी सरकार के पदों पर अहम नियुक्तियां करती है जिनमें राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की नियुक्ति अहम होती है. प्रतिनिधि शनिवार को चीन के नए प्रधानमंत्री के नाम को मंजूरी देंगे. सोमवार को संसदीय मीटिंग खत्म होने पर जिनपिंग अपना सम्बोधन देंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री का भाषण शुरू होगा. जिनपिंग का कद पार्टी के अंदर पिछले एक दशक में काफी तेजी से बढ़ा है. वह कम्युनिस्ट पार्टी के एक साधारण वर्कर से आज दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति हैं. कई दशकों के बाद ऐसा नेता मिला है जो माओ के बाद इतना ताकतवर हुआ.