भूकंप से दहशत, प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच राष्ट्रपति को छोड़ना पड़ा मंच

  • Post By Admin on Jan 03 2026
भूकंप से दहशत, प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच राष्ट्रपति को छोड़ना पड़ा मंच

मेक्सिको सिटी : मेक्सिको में शुक्रवार को एक बार फिर धरती कांप उठी। राजधानी मेक्सिको सिटी सहित कई इलाकों में 6.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। भूकंप के दौरान राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थीं, जिन्हें सुरक्षा कारणों से तत्काल हॉल छोड़ना पड़ा। हालांकि कुछ ही मिनटों बाद स्थिति सामान्य होने पर वे दोबारा लौट आईं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र दक्षिणी गुरेरो राज्य के सैन मार्कोस कस्बे के पास स्थित था। झटके इतने तेज थे कि राजधानी में इमारतें हिलने लगीं और सायरन बजने लगे, जिससे लोग दहशत में आ गए।

भूकंप के बाद एहतियातन कई सरकारी और निजी भवनों को खाली कराया गया। हालांकि शुरुआती रिपोर्ट्स में किसी बड़े जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। आपदा प्रबंधन एजेंसियां हालात पर नजर बनाए हुए हैं और संभावित आफ्टरशॉक्स को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।

मेक्सिको भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में स्थित है और यहां समय-समय पर भूकंप आते रहते हैं। प्रशासन ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।