टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड पाने वाली शिक्षिका को हुई जेल, जानिए वजह

  • Post By Admin on Mar 13 2023
टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड पाने वाली शिक्षिका को हुई जेल, जानिए वजह

कैलिफोर्निया: कैलिफोर्निया की नेशनल सिटी में एक महिला शिक्षिका को बाल यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस महिला टीचर को 'टीचर ऑफ द ईयर' अवार्ड से सम्मानित किया गया था. वह अब बाल यौन शोषण के चौदह आरोपों का सामना कर रही है. इस महिला शिक्षिका के खिलाफ एक 13 वर्षीय छात्रा के साथ "अनुसूचित सम्बन्ध" स्थापित करने का आरोप लगाया गया है. वह अब जेल में है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैकलीन मा एक नेशनक सिटी में एक प्राइमरी स्कुल की टीचर थी. वह कैलिफोर्निया के लिंकन एकर्स एलिमेंट्री स्कूल में पढ़ाती थी. पढाई में उनके बेहतरीन योगदान को देखते हुए उन्हें हाल ही में 'टीचर ऑफ द ईयर' से सम्मानित किया गया था. उस समय जैकलीन ने कहा था कि बच्चों के लिए चैम्पियन बनना अधिक महत्वपूर्ण है. सबने उनकी तारीफ में तालियां बजाई थीं. कुछ ही दिनों के बाद उनके खिलाफ शिकायत आई थी कि उसपर बच्चों का यौन शोषण करने का आरोप लगे है. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. तब पुलिस के सामने आया कि जैकलीन एक 13 वर्षीय छात्रा के साथ कुकर्म कर रही थी. जिसके बाद जैकलीन को गिरफ्तार कर लिया गया.

आपको बता दें कि जैकलीन की उम्र लगभग 34 साल है. वह अभी जवान हैं. एक दम्पति ने पुलिस डिपार्टमेंट को बताया कि उन्हें डर है कि उनकी 13 वर्षीय बेटी के साथ अनुचित व्यवहार किया जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने उस टीचर पर निगरानी रखी. उसके बाद उसकी गिरफ्तारी पक्की हो गई. पुलिस ने बताया कि उसे पहले भी कई गुंडागर्दी के आरोपों में जेल में डाल दिया गया था और जमानत पर रिहा कर दिया गया था. हालांकि अब लास कॉलिनास डिटेंशन फैसिलिटी में कैद में रखा गया है. उसे जमानत भी नहीं मिलने वाली है.