नेपाल : सोशल मीडिया बैन बना जनविद्रोह, 19 की मौत के बाद ओली के इस्तीफे की मांग
- Post By Admin on Sep 08 2025

काठमांडू : नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ जेनरेशन-जी का विरोध अब बड़े जनआंदोलन का रूप ले चुका है। राजधानी काठमांडू समेत कई इलाकों में हुए हिंसक प्रदर्शनों में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 250 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें 8 की हालत नाजुक बनी हुई है। प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
प्रदर्शन की तीव्रता बढ़ने के बाद सेना को तैनात कर दिया गया है और काठमांडू के शीतल निवास, ग्रीन हाउस, नारायणहिती दरबार संग्रहालय और सिंह दरबार क्षेत्र में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। कर्फ्यू के दौरान रात 10 बजे तक किसी भी सभा, जुलूस या प्रदर्शन पर पूरी तरह रोक रहेगी। प्रशासन ने इसे सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए जरूरी कदम बताया है।
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में 17 प्रदर्शनकारियों की मौत हुई है, जबकि इटहरी (सुनसरी जिला) में गोली से घायल दो युवकों ने दम तोड़ दिया।
गौरतलब है कि 25 अगस्त को नेपाल कैबिनेट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को 7 दिनों में पंजीकरण कराने का आदेश दिया था। लेकिन समय सीमा खत्म होने पर सरकार ने 4 सितंबर से फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, एक्स (ट्विटर), व्हाट्सऐप और रेडिट समेत 26 प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक कर दिया।
युवाओं के नेतृत्व में शुरू हुआ यह आंदोलन अब परिवारों और बुजुर्गों की भागीदारी के साथ व्यापक विरोध में बदल गया है। जगह-जगह बैरिकेड्स तोड़े गए, पुलिस पर पथराव किया गया और हालात काबू से बाहर होते देख सुरक्षाबलों ने आंसू गैस, पानी की बौछारें, रबर की गोलियां और यहां तक कि फायरिंग का भी सहारा लिया।