अफगानिस्तान व ताजिकिस्तान में शक्तिशाली भूकंप, चीन तक कांपी धरती
- Post By Admin on Feb 23 2023
 
                    
                    अफगानिस्तान : तुर्किए की तबाही के बार फिर भूकंप ने एक बार फिर बड़े हिस्से को दहला दिया है। गुरुवार सुबह अफगानिस्तान के फायजाबाद में करीब छह बजकर सात मिनट और छह बजकर 25 मिनट पर दो बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। 18 मिनट के भीतर दो बार धरती कांपी। पहली बार इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.7 मापी गई जबकि दूसरी बार इसकी तीव्रता पांच मापी गई।
इसके साथ ही ताजिकिस्तान में मुर्गोब के पास 6.8 तीव्रता का भूकंप आया। चीनी राज्य टेलीविजन सीसीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक चीन और तजिकिस्तान की सीमा पर स्थानीय समयानुसार सुबह 05.37 बजे 6.8 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया है। इस भूकंप के करीब 20 मिनट बाद दो तेज ऑफ्टरशॉक भी महसूस किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि 6 फरवरी को तुर्किए और सीरिया में आए शक्तिशाली भूकंप ने वहां भीषण तबाही मचाई थी। 7.8 तीव्रता के इस भूकंप में 41 हजार लोगों की जान चली गई।
 
                            .jpg) 
     
    