क्या ठप हो जाएगा पाकिस्तान का रेल नेटवर्क, पाकिस्तान के पास डीजल खरीदने के लिए भी नहीं बचे है पैसे

  • Post By Admin on Jan 03 2023
क्या ठप हो जाएगा पाकिस्तान का रेल नेटवर्क, पाकिस्तान के पास डीजल खरीदने के लिए भी नहीं बचे है पैसे

पाकिस्तान: इन दिनों पाकिस्तान की हालत बेहद ही खराब हो गई है। चीन के कर्ज के तले दबकर पाकिस्तान अब दिवालिएपन की कगार पर पहुंच गया है। पाकिस्तान में अधिकांश सरकारी विभाग नकदी संकट का सामना कर रहे हैं।पाकिस्तान की हालत ऐसी हो गई है कि ट्रेनों को चलाना तक मुश्किल हो रहा है। पाकिस्तान के लिए डीजल खरीदना अब चुनौती बन गया है। यदि पाकिस्तान डीजल नहीं ख़रीद सका तो पाकिस्तान में ट्रेनों का संचालन ठप हो जाएगा।पाकिस्तान के पास महज़ तीन दिन का ईंधन भंडार बचा हुआ है। बताते चलें कि अधिकारियों के मुताबिक कुछ दिन पहले तेल का स्टॉक केवल एक दिन के लिए ही बचा हुआ था। इस वजह से पाकिस्तान रेलवे को अपनी मालगाड़ियों का संचालन कम करना पड़ गया था। हाल यह है कि रोलिंग स्टॉक, लोकोमोटिव और बुनियादी ढांचे सहित विभिन्न रेलवे संपत्तियों का इस्तेमाल कम किया जा रहा है।

एक तरफ तो पाकिस्तान में डीजल खरीदने की समस्या है। तो वहीं दूसरी और ट्रेन के ड्राइवरों को सैलरी नहीं मिल पा रही है। अभी हाल ही में ट्रेन ड्राइवरों ने देश भर में विरोध और हड़ताल पर जाने का फैसला किया, क्योंकि उन्हें पिछले महीने का वेतन भी नहीं मिला था। पाकिस्तान के पास पैसे नहीं बचे हैं। ऐसे में कहीं पाकिस्तान में ट्रेनों का संचालन ठप ना हो जाए।