चीन के हवाई क्षेत्र में कोई भी अमेरिकी गुब्बारा नहीं : व्हाइट हाउस
- Post By Admin on Feb 14 2023

- कहा, तीन वस्तुओं को गिराने के मामले में एलियन अथवा दूसरे ग्रह की गतिविधि का संकेत नहीं
वाशिंगटन: व्हाइट हाउस ने सोमवार को कहा कि चीन के हवाई क्षेत्र के ऊपर कोई भी अमेरिकी गुब्बारा नहीं उड़ रहा है। व्हाइट हाउस ने बीजिंग के इस तरह के दावे को खारिज करते हुए यह बात कही। साथ ही व्हाइट हाउस ने यह भी कहा कि हाल ही में अमेरिकी हवाई क्षेत्र में ऊंचाई पर उड़ रही तीन वस्तुओं को मार गिराने के मामले में एलियंस (दूसरे ग्रह के प्राणी) अथवा दूसरे ग्रह की गतिविधि से संबंधित कोई संकेत नहीं मिले हैं। व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के रणनीतिक (संचार)संयोजक जॉन किर्बी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा- 'हम चीन के ऊपर कोई निगरानी गुब्बारा और कोई विमान नहीं उड़ा रहे हैं। बीजिंग का ऐसा दावा बेबुनियाद है। '
इससे पहले चीन ने आरोप लगाया था कि पिछले साल अमेरिका ने उसकी अनुमति के बिना 10 से अधिक बार गुब्बारे उसके हवाई क्षेत्र में भेजे। उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमन ने एक अन्य संवाददाता सम्मेलन में कहा-'पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के ऊपर अमेरिकी सरकार के कोई गुब्बारे नहीं हैं।' इसके अलावा व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्यां पियरे ने संवाददाताओं से कहा-'हाल ही में तीन वस्तुओं को मार गिराने के मामले में एलियंस अथवा दूसरे ग्रह की गतिविधि के बारे में कोई संकेत नहीं है।' उल्लेखनीय है कि अमेरिका में रविवार को तीसरी अज्ञात वस्तु मार गिराए जाने के बाद अटकलबाजी शुरू हो गई कि यह एलियंस अथवा दूसरे ग्रह से संबंधित गतिविधि है।