नेपाल में बारा-2 से जेएसपी अध्यक्ष उपेंद्र यादव जीते

  • Post By Admin on Apr 26 2023
नेपाल में बारा-2 से जेएसपी अध्यक्ष उपेंद्र यादव जीते

काठमांडू: नेपाल की छठी शक्ति जनता समाजवादी पार्टी (जेएसपी) के अध्यक्ष उपेंद्र यादव ने प्रतिनिधि सभा के बारा-2 सीट के उपचुनाव में जीत हासिल की है । उन्होंने सीके राउत के नेतृत्व वाली जनमत पार्टी के प्रतिद्वंद्वी शिवचंद्र कुशवाहा को 5,081 से ज्यादा मतों के अंतर से हराया।

बारा जिला निर्वाचन कार्यालय के प्रधान सरोज कुमार चौधरी ने बताया कि 23 अप्रैल को हुए संसदीय उप चुनाव के अंतिम परिणाम में यादव को 28,415 और कुशवाहा को 23,334 वोट मिले। केपी ओली के नेतृत्व वाली सीपीएन (यूएमएल) के उम्मीदवार पुरुषोत्तम पौडेल को 10,216 वोट मिले। बारा के तीन उम्मीदवारों को छोड़कर किसी को भी जमानत नहीं बची। राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) के उम्मीदवार रमेश खरेल को 2,829 और सांसद प्रभु साह के नेतृत्व वाली आम जनता पार्टी के अरुण कुमार ग्यावली को 2,738 वोट मिले। 20 नवंबर 2022 को हुए संसदीय चुनाव में सप्तरी 2 में उपेंद्र यादव को जनमत पार्टी के अध्यक्ष सीके राउत ने दोगुने से भी अधिक मतों के अंतर से हराया था। 23 अप्रैल को हुए उपचुनाव में बारा-2 में उन्होंने राउत की पार्टी के उम्मीदवार को हराया । पिछले साल हुए संसदीय चुनाव में बारा-2 से जेएसपी सांसद रामसहाय प्रसाद यादव के उपराष्ट्रपति बनने के बाद यह सीट खाली हो गई थी।