नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री खनाल पटना में भाकपा के सम्मेलन में करेंगे शिरकत
- Post By Admin on Feb 16 2023

काठमांडू: नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री एवं सीपीएन (यूएस) के वरिष्ठ नेता झालानाथ खनाल बिहार के पटना में आयोजित हो रहे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
पूर्व प्रधानमंत्री खनाल के काठमांडू स्थित जनसंपर्क कार्यालय के मुताबिक खनाल बिहार के पटना में हो रहे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सम्मेलन में भाग लेंगे। वह गुरुवार को फ्लाइट से दो दिन के दौरे पर भारत के लिए रवाना हो रहे हैं। अपने इस दौरे में खनाल वामपंथी और अन्य दलों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। खनाल का भारत दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब नेपाल में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन के घटक दलों में खींचतान बरकरार है। पूर्व प्रधानमंत्री खनाल भी राष्ट्रपति पद के प्रमुख दावेदारों में शामिल हैं।