नेपाल के दार्चुला इलाके में दो सस्पेंशन ब्रिज का उद्घाटन
- Post By Admin on Feb 16 2023

काठमांडू: नेपाल के दार्चुला जिले के ब्यास ग्रामीण पालिका क्षेत्र में महाकाली नदी पर निर्मित दो सस्पेंशन ब्रिज (झूला पुल) का गुरुवार को उद्घाटन किया गया। दार्चुला जिला नेपाल को भारत से जोड़ता है।
ब्यास ग्रामीण पालिका के उपाध्यक्ष विनोद सिंह कुवर ने बताया कि नेपाल और भारत के स्थानीय प्रशासन से बातचीत के बाद उद्घाटन की तारीख तय की गई थी। इसके बाद आज दोनों ब्रिज का उद्घाटन किया गया। हालांकि ब्यास ग्रामीण पालिका के वार्ड-2 मालगांव और वार्ड-4 सनसेरा में नेपाल को भारत से जोड़ने वाले झूला पुल का निर्माण कार्य काफी पहले हो चुका था, लेकिन इसकी औपचारिक शुरुआत नहीं हो सकी थी। इसके कारण स्थानीय लोगों को नदी पार करने के लिए तुइन का सहारा लेना पड़ता था। ग्राम पालिका उपाध्यक्ष कुवर ने बताया कि अब पुल को औपचारिक रूप से खोल दिया गया है और इसे नियमित रूप से संचालित किया जाएगा।
पिछले सप्ताह हुई जिला सुरक्षा समिति की बैठक में पुल की सुरक्षा और संचालन के लिए तुरंत सुनसेरा को जोड़ने वाले मलघट्टे पुल पर नेपाल पुलिस और मालगांव को जोड़ने वाले पुल पर सशस्त्र पुलिस तैनात करने का निर्णय लिया गया। ग्राम उपाध्यक्ष कुवर ने बताया कि पुल पर सुरक्षा के इंतजाम कर लिये गए हैं।