नेपाल में पिछले साल संसदीय चुनाव में हारे चेहरे फिर उतरे उपचुनाव के मैदान में

  • Post By Admin on Apr 04 2023
नेपाल में पिछले साल संसदीय चुनाव में हारे चेहरे फिर उतरे उपचुनाव के मैदान में

काठमांडू: नेपाल में 23 अप्रैल को होने वाले रिक्त संसदीय सीटों के उपचुनाव में पिछले साल हार का स्वाद चखने वाले उम्मीदवार फिर एक बार मैदान में दिख रहे हैं। प्रमुख राजनीतिक दलों ने पिछले साल 20 नवंबर को हुए संसदीय चुनाव में हारे हुए उम्मीदवारों को उपचुनाव में टिकट दिया है।

पिछले साल हुए संसदीय चुनाव में जनता समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र यादव को सप्तरी-02 सीट से जनमत पार्टी के अध्यक्ष सीके राउत ने हार का स्वाद चखाया था, लेकिन वे इस बार बारा 02 सीट पर हो रहे उपचुनाव में उम्मीदवार बने हैं। केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सीपीएन (यूएमएल) पार्टी ने पूर्व आईजीपी सर्वेन्द्र खनाल को तनहुं-1 सीट से उम्मीदवार बनाया है। पिछले साल संसदीय चुनाव में वह काठमांडू क्षेत्र संख्या-6 से हारे थे। राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) ने पूर्व डीआईजी रमेश खरेल को बारा-2 सीट से उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने संसदीय चुनाव में काठमांडू क्षेत्र संख्या-1 से हार का मजा चखा था। इस बार वह चुनाव लड़ने के लिए ही आरएसपी में शामिल हुए हैं। बारा-2 सीट से उपचुनाव में उम्मीदवार बने शिवचंद्र प्रसाद कुशवाहा इसी क्षेत्र से पिछले साल हुए संसदीय चुनाव में प्रचंड के नेतृत्व वाली सीपीएन (एमसी) के उम्मीदवार बनकर हार गए थे। वे इस बार उप चुनाव लड़ने के लिए सीके राउत के नेतृत्व वाली जनमत पार्टी में शामिल हुए हैं।