लाहौर : औरत मार्च पर लगा ग्रहण, नहीं मिली इजाजत
- Post By Admin on Mar 04 2023

लाहौर : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आठ मार्च को लाहौर में 'औरत मार्च' का आयोजन नहीं हो सकेगा। लाहौर की उपायुक्त राफिया हैदर ने इसके लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया। यह जानकारी शनिवार को प्रमुख अखबार डॉन ने अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट में दी है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक उपायुक्त राफिया हैदर का कहना है कि कानून-व्यवस्था और सुरक्षा कारणों की वजह से इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती। महिला अधिकार से जुड़ी कार्यकर्ताओं और जमात-ए-इस्लामी के 'हया मार्च' की सदस्यों ने आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नासिर बाग में 'औरत मार्च' के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने का लिखित आवेदन किया था। उपायुक्त राफिया हैदर ने इस आवेदन को खारिज कर दिया है।