क्या इस दिवालिया बैंक को खरीदेंगे एलन मस्क, जानिए

  • Post By Admin on Mar 11 2023
क्या इस दिवालिया बैंक को खरीदेंगे एलन मस्क, जानिए

दिल्ली: अमेरिका की टॉप सिलिकॉन वैली बैंक दिवालिया हो गयी है. बैंक पर ताला लटक गया है. अमेरिकी रेगुलेटरी ने बैंक की वित्तीय स्थिति देखने के बाद यह फैसला लिया है. जैसे ही बैंक के बंद होने की खबरे फैली वैसे ही ट्वविटर के मालिक एलन मस्क का एक ट्वीट जबरदस्त वायरल हो रहा है. एलन मस्क ने बंद हुए इस बैंक को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है.
 
अमेरिकी बैंक सिलिकॉन वैली के बंद होने की खबरों ने पुरे दुनियाभर के शेयर बाजारों पर असर डाला है. बैंक बंद होने के खबरों के बीच एलन मस्क ने इस बैंक को खरीदने की दिलचस्पी दिखाई है. रेजर के सीईओ मिन लियांग ने ट्विटर पर लिखा कि ट्विटर को खस्ताहाल सिलिकॉन वैली बैंक को खरीद लेना चाहिए. जिसके बाद एलन मस्क ने जवाब में लिखा " मैं आपके विचार का स्वागत करता हूं और मैं इसके लिए ओपन हूं". बता दें कि एलन मस्क ने इस तरह की डील पहले भी की है. इस तरह की कंपनियों को खरीदकर आगे बढ़ने में उन्हें महारथ हासिल है.

आपको बता दें कि कैलिफोर्निया के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल प्रोटेक्शन और इनोवेशन ने सिलिकॉन वैली बैंक की वित्तीय स्थिति को देखकर उसे बंद करने का निर्देश दिया है. बैंक के ग्राहकों की आर्थिक सुरक्षा की जिम्मेदारी FDIC को सौंपी गई है. सिलिकॉन वैली बैंक अमेरिका का 16वां सबसे बड़ा बैंक है. सिलिकॉन बैंक के पास 210 अरब डॉलर से अधिक एसेट्स है. ब्याज बढ़ने से बैंक की हालत बिगड़ती चली गई. वह लोन नहीं चूका पा रही थी. जिसके बाद यह फैसला लिया गया.