McDonald's में काम करते हुए बिताए शुरुआती दिन : कमला हैरिस का खुलासा

  • Post By Admin on Sep 26 2024
McDonald's में काम करते हुए बिताए शुरुआती दिन : कमला हैरिस का खुलासा

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। राष्ट्रपति जो बाइडेन का समर्थन मिलने के बाद कमला हैरिस लगातार रैलियां कर रही हैं, लोगों के बीच जाकर अपनी बात कह रही हैं। इसी दौरान हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने जीवन के एक अनजान पहलू का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि अपने कॉलेज के दिनों में उन्होंने McDonald's में काम किया था। इस खुलासे ने उनके समर्थकों और प्रशंसकों को हैरान कर दिया, क्योंकि बहुत कम लोग इस बात से परिचित थे कि हैरिस ने अपने करियर की शुरुआत में साधारण नौकरियां भी की थीं।

कमला हैरिस ने गंभीरता से बात करते हुए कहा, "मैं मैकडॉनल्ड्स में काम करने के बारे में बात करती हूं, इसका एक कारण यह भी है कि हमारे देश में मैकडॉनल्ड्स में काम करने वाले लोग हैं जो अपना परिवार पालने की कोशिश कर रहे हैं। मैंने वहां काम किया, मैं एक छात्रा थी, जिसने वहां काम किया। मुझे लगता है कि मेरे और मेरे प्रतिद्वंद्वी के बीच अंतर का एक हिस्सा अमेरिकी लोगों की जरूरतों के बारे में हमारा नजरिया और उन जरूरतों को पूरा करने की हमारी जिम्मेदारी है।'' 

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस एशियाई अमेरिकी मतदाताओं के बीच अपने प्रतिद्वंदी और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से 38 अंकों से आगे हैं। एक नए सर्वेक्षण के परिणामों में यह बात सामने आई है। एनओरआसी ने शिकागो विश्वविद्यालय में यह सर्वे किया था जिसके परिणाम जारी किए गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा नाम वापस लेने और कमला हैरिस के उम्मीदवार बनने के बाद पहली बार यह सर्वे किया गया है। सर्वे के अनुसार, राष्ट्रपति पद के चुनाव में 66 प्रतिशत एशियाई अमेरिकी मतदाता कमला हैरिस के पक्ष में जबकि 28 प्रतिशत ट्रंप के समर्थन में वोट कर सकते हैं। छह प्रतिशत मतदाता ऐसे भी हैं जो किसी अन्य उम्मीदवार के लिए मतदान कर सकते हैं या अनिर्णित हैं।