जापान के पीएम पर हमला, भाषण से पहले फेंका गया पाइप बम
- Post By Admin on Apr 15 2023

टोक्यो: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा जापान के बंदरगाह का दौरा करने पहुंचे थे. बंदरगाह के दौरे के दौरान फुमियो किशिदा पर हमला हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक वाकायामा में जब वह दौरे पर थे तब एक तेज धमाका हुआ. उनकी ओर एक गैस या पाइप बम फेंका गया था. फुमियो किशिदा भाषण शुरू करते उससे पहले ही उनपर हमला हुआ. उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है.
बता दें कि जापान के एक मीडिया टीवी के मुताबिक फुमियो किशिदा के दौरे के समय एक बंदरगाह पर जोरदार विस्फोट हुआ, इस हादसे में कोई हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. स्थानीय प्रशासन की ओर से इस घटना पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. स्थानीय पुलिस ने इस घटना पर अभी किसी भी तरह की टिप्पणी देने से इंकार कर दिया है. पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है.
आपको बता दें कि जुलाई 2022 में एक कार्यक्रम में जब पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे भाषण दे रहे थे, तब उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद से जापान में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इजाफा किया गया है.