पोखरा से पड़ोसी देशों के लिए उड़ान शुरू करने को किए जा रहे कूटनीतिक प्रयासः उड्डयन मंत्री
- Post By Admin on Feb 16 2023

काठमांडू: संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री सूडान किरंती ने कहा है कि पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पड़ोसी देशों के लिए उड़ान भरने के लिए कूटनीतिक रूप से प्रयास किए जा रहे हैं। पोखरा हवाई अड्डे पर गुरुवार को नेपाल गंडकी प्रांत समिति द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि मंत्रालय भारत के अन्य शहरों के लिए सीधी उड़ानों पर चर्चा कर रहा है, जिसमें कुछ चीनी शहर भी शामिल हैं। पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से वर्तमान में केवल घरेलू उड़ानें ही हो रही हैं, जिसका उद्घाटन पिछले महीने भव्य रूप से किया गया था। पर्यटन पेशेवरों से जल्द से जल्द अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की मांग की जा रही है।
मंत्री किरंती ने कहा कि हमने पोखरा से सीधे अंतरराष्ट्रीय हवाई संपर्क के लिए चौतरफा पहल की है। हालांकि हम यह नहीं कह सकते कि मंत्रालय बहुत कोशिश कर रहा है। हमारा मानना है कि इसे जल्द से जल्द किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्होंने नागरिक उड्डयन प्राधिकरण को निर्देश दिया है कि पोखरा हवाईअड्डे को कैसे संचालित किया जाए, इस पर एक कार्य योजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि हम जल्द ही इतने अच्छे हवाईअड्डे का पूरा इस्तेमाल करने में सफल होंगे। उन्होंने बताया कि चूंकि नेपाल के सभी हवाईअड्डों को कमर्शियल प्रोग्राम की जरूरत है, जो दिन में आवश्यकतानुसार चले, इसलिए मंत्रालय के कर्मचारियों को कमर्शियल प्लान के साथ आने को कहा गया है। पर्यटन मंत्री किरंती ने कहा कि एक जनवरी को पोखरा में हुए विमान हादसे के बाद से मनोवैज्ञानिक आतंक है, जिसे कम करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि विमान हादसे की जांच के लिए सरकार द्वारा गठित कमेटी ने हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार कर बुधवार को ही सौंप दी है। उन्होंने कहा कि उनके मंत्रालय में कई समस्याएं हैं, इसके बावजूद इन चुनौतियां और कठिनाइयां का समाधान असंभव नहीं है।