दक्षिण कोरिया दौरे की तैयारी में ट्रंप, जिनपिंग और किम से मुलाकात की चर्चाएं तेज

  • Post By Admin on Sep 07 2025
दक्षिण कोरिया दौरे की तैयारी में ट्रंप, जिनपिंग और किम से मुलाकात की चर्चाएं तेज

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्टूबर के अंत में दक्षिण कोरिया में होने जा रहे एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान उनके चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन से मुलाकात की संभावनाएं भी प्रबल हो गई हैं।

व्हाइट हाउस अधिकारियों के अनुसार, यह दौरा आर्थिक सहयोग, रक्षा और व्यापार पर केंद्रित रहेगा। हालांकि अभी तक द्विपक्षीय बैठकों की आधिकारिक रूपरेखा तय नहीं हुई है।

माना जा रहा है कि इस यात्रा के दौरान ट्रंप प्रशासन एशियाई देशों से आर्थिक निवेश आकर्षित करने की कोशिश करेगा। सूत्रों के मुताबिक, ट्रंप और शी जिनपिंग के बीच बैठक पर सबसे अधिक ध्यान दिया जा रहा है, जबकि किम से मुलाकात की संभावना फिलहाल अनिश्चित बनी हुई है।

ट्रंप ने खुद संकेत दिया कि वह किम से बातचीत करने के इच्छुक हैं। उन्होंने कहा, “अगर अवसर मिला तो मैं उनसे मिलूंगा और रिश्तों को आगे बढ़ाने पर चर्चा करूंगा।”

यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ युद्ध ने वैश्विक व्यापार को प्रभावित किया है। ट्रंप द्वारा चीनी वस्तुओं पर लगाए गए भारी टैरिफ और चीन की जवाबी कार्रवाई के चलते दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा है।

वहीं, दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने भी ट्रंप को आमंत्रित करते हुए आशा जताई है कि यह मंच किम जोंग उन से मुलाकात का अवसर दे सकता है।