इमरान की पार्टी नहीं कर पाएगी रैली, HC ने लगाई रोक
- Post By Admin on Mar 16 2023

पाकिस्तान: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लाहौर हाईकोर्ट ने झटका दे दिया है. लाहौर हाईकोर्ट ने इमरान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ को लाहौर के मीनार इलाके में रविवार को रैली आयोजित करने से मना कर दिया है.
लाहौर हाईकोर्ट गुरूवार को सुनवाई करते हुए कहा कि " पुलिस-प्रशासन फ़िलहाल इमरान खान की गिरफ्तारी के लिए ज़मान पार्क में शुरू किए गए अभियान को रोक ले". इसके बाद हाईकोर्ट ने इमरान खान के लिए आदेश दिया "यदि आप कोई जनसभा आयोजित करना चाहते हैं तो 15 दिन पहले इसकी योजना बनाए. ताकि उचित व्यवस्था हो सके". इससे पहले 15 मार्च को लाहौर हाईकोर्ट ने इमरान की गिरफ्तारी को रोकते हुए कहा था कि इस्लामाबाद उच्च न्यायालय से आदेश जारी होने तक पुलिस इमरान खान की गिरफ्तारी के लिए ज़मान पार्क में अपना अभियान रोक दे. लेकिन हाईकोर्ट की यह रोक कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर नहीं लगेगी. एजेंसियों की और से इमरान के आवास की घेराबंदी चालू रहेगी.
आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर लाहौर में हंगामा मचा हुआ है. इमरान खान पर कई केस दर्ज हो चुके हैं. पाकिस्तान की पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए उनके आवास पहुंची. लेकिन पुलिस और रेंजर्स की टीम कोशिश करने के बावजूद भी इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए नहीं पकड़ सकी. इसकी बड़ी वजह यह थी कि इमरान के समर्थक पुलिस के सामने दीवार बनकर खड़े हो गए. इस दौरान पुलिस और इमरान के समर्थकों के बीच घंटो तक झड़प हुई. कई पुलिसवाले घायल हो गए वहीं इमरान के कई समर्थकों के सिर फुट गए.