लाहौर में जगह-जगह इमरान खान समर्थकों की भिड़ंत, पुलिस वाहन फूंके गए

  • Post By Admin on Mar 08 2023
लाहौर में जगह-जगह इमरान खान समर्थकों की भिड़ंत, पुलिस वाहन फूंके गए

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की लाहौर रैली से पहले धारा 144 लागू कर दी गयी है। रैली और भीड़ जुटाने पर लगी रोक के बाद इमरान खान समर्थकों का आक्रोश मुखर रूप में सामने आ रहा है। इमरान समर्थकों ने पुलिस की गाड़ियां फूंक दीं, जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर इमरान समर्थकों को भगाया।

पंजाब और खैबरपख्तूनख्वा प्रांतों में चुनाव को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को लाहौर में बड़ी रैली का ऐलान किया था। इमरान की रैली से पहले पंजाब प्रांत की सरकार ने लाहौर में धारा 144 लागू कर सभी तरह की रैली और भीड़ इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है। सरकार ने सुरक्षा कारण बताकर अगले सात दिनों के लिए यह पाबंदियां लगाई हैं। इस बाबत जारी आदेश में हाल ही में बढ़ती आतंकी घटनाओं और खुफिया अलर्ट को आधार बताया गया है। किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए जिला लाहौर में जुलूस, प्रदर्शन, जलसा, धरना, विरोध और इस तरह की अन्य गतिविधियों पर रोक रहेगी। इस आदेश के बाद लाहौर में जगह-जगह इमरान खान समर्थकों और पुलिस में मुठभेड़ शुरू हो गयी है। पुलिस ने रोक के बावजूद रैली करने पहुंचे इमरान खान समर्थकों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है। रैली स्थल के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। पुलिस ने इमरान समर्थकों पर लाठी चार्ज किया और पानी की बौछार भी की गयी है। गुस्साए इमरान खान समर्थकों ने आगजनी भी की है। कई जगह पुलिस की गाड़ियां फूंक दी गयी हैं।