इंडोनेशिया में भीषण बस हादसा, 15 यात्रियों की मौत

  • Post By Admin on Dec 22 2025
इंडोनेशिया में भीषण बस हादसा, 15 यात्रियों की मौत

जकार्ता : इंडोनेशिया के सेंट्रल जावा प्रांत के सेमारंग शहर में सोमवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना क्राप्याक टोल एग्जिट के पास एक चौराहे पर हुई, जब एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क के बैरियर से टकराने के बाद पलट गई।

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, बस चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह गंभीर हादसा हुआ। सेमारंग सर्च एंड रेस्क्यू ऑफिस ने बताया कि बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण रहा, क्योंकि कई यात्री बस के अंदर फंसे हुए थे और टूटे शीशों के कारण भीतर पहुंचना मुश्किल हो गया था।

सर्च एंड रेस्क्यू ऑफिस के प्रमुख बुडियोनो ने कहा कि राहतकर्मियों को पलटी हुई बस के अंदर रास्ता बनाकर अत्यंत सावधानी से घायलों और मृतकों को बाहर निकालना पड़ा। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, सभी पीड़ितों को सफलतापूर्वक बाहर निकालकर नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच जारी है और प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार को दुर्घटना की मुख्य वजह माना जा रहा है।

गौरतलब है कि यह हादसा हाल ही में जकार्ता में हुए एक अन्य दर्दनाक हादसे के कुछ दिनों बाद हुआ है, जहां एक रिहायशी मकान में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई थी। जकार्ता रीजनल डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी के प्रमुख इस्नावा अदजी के अनुसार, गुरुवार रात करीब 8:10 बजे लगी आग पर 10 दमकल गाड़ियों की मदद से लगभग तीन घंटे बाद काबू पाया गया था।

अदजी ने बताया कि जिस मकान में आग लगी, उसका उपयोग एक्सेसरीज बनाने के वेयरहाउस के रूप में भी किया जा रहा था और आग लगने की संभावित वजह बिजली का शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।