हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर सड़कों पर उतरे हादी समर्थक, यूनुस सरकार को अल्टीमेटम

  • Post By Admin on Dec 21 2025
हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर सड़कों पर उतरे हादी समर्थक, यूनुस सरकार को अल्टीमेटम

ढाका : इकबाल मंच के प्रवक्ता और ढाका-8 से निर्दलीय उम्मीदवार शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद बांग्लादेश में तनाव लगातार गहराता जा रहा है। हत्यारोपियों की अब तक गिरफ्तारी न होने से हादी के समर्थकों और कट्टरपंथी संगठनों में भारी आक्रोश है। इसी बीच इंकलाब मंच ने मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए रविवार शाम तक हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है।

हादी के अंतिम संस्कार के बाद इंकलाब मंच के नेताओं ने साफ चेतावनी दी कि यदि रविवार शाम 5:15 बजे तक सरकार की ओर से कोई ठोस जवाब नहीं मिला, तो ढाका के शाहबाग चौराहे पर दोबारा बड़े पैमाने पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। मंच का कहना है कि न्याय में देरी जनता के गुस्से को और भड़का सकती है।

इससे पहले शनिवार को शाहबाग चौराहे पर हादी के हजारों समर्थक जुटे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बांग्लादेशी अखबार द ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, इंकलाब मंच ने शाहबाग चौराहे का नाम बदलकर ‘हादी चत्तर’ रखने की भी मांग उठाई है, जिससे आंदोलन को और प्रतीकात्मक रूप देने की कोशिश की जा रही है।

गौरतलब है कि 12 दिसंबर को ढाका के पलटन इलाके में बाइक सवार दो हमलावरों ने शरीफ उस्मान हादी के सिर में गोली मार दी थी। गंभीर रूप से घायल हादी को इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया, जहां गुरुवार रात उनकी मौत हो गई। शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर बांग्लादेश लाया गया। इसके बाद से देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें कई मीडिया संस्थानों को भी निशाना बनाया गया।

इस बीच अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने हादी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके समर्थकों को भरोसा दिलाया कि उनके विचार और संघर्ष व्यर्थ नहीं जाएंगे। द डेली स्टार के मुताबिक यूनुस ने कहा कि हादी का विजन उनकी मृत्यु के साथ खत्म नहीं होगा और सरकार उनके सपनों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

यूनुस ने भावुक संबोधन में कहा, “ओ प्यारे उस्मान हादी, हम आपको अलविदा कहने नहीं आए हैं। आप हमारे दिलों में हैं और जब तक बांग्लादेश है, तब तक बांग्लादेशियों के दिलों में रहेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि देश और विदेश में रहने वाले करोड़ों बांग्लादेशी हादी को याद कर रहे हैं।

फिलहाल हादी हत्याकांड पर सरकार की अगली कार्रवाई और अल्टीमेटम की समय-सीमा को लेकर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं।