फुटबॉलर लियोनेल मेसी को गुंडों ने दी धमकी
- Post By Admin on Mar 03 2023

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी को कुछ गुंडों ने एक लिखित संदेश में धमकी दी है. इतना ही नहीं धमकी देने से पहले बंदूकधारियों ने मेसी के सुपरमार्केट पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. यह सुपरमार्केट मेसी के ससुराल वालों का है. सुपरमार्केट पर कुल चौदह राउंड फायरिंग हुई है. गनीमत यह है कि इस हमले में कोई भी घायल नहीं हुआ. लेकिन कहा जा रहा है कि सुपरमार्केट को काफी नुकसान हुआ है.
अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि हमलावरों ने मेसी के ससुरालवालों के सुपरमार्केट 'युनिको' को क्यों निशाना बनाया. रोसारियो पुलिस के मुताबिक हमलावर कार्डबोर्ड के एक टुकड़े पर एक धमकी भरा नोट लिखकर उसे छोड़ कर चले गए. उस नोट में लिखा था ' लियोनेल मेसी हम आपका इंतजार कर रहे है. जावकिन एक ड्रग डीलर है. वह आपकी देखभाल नहीं करने वाले है'.
आपको बता दें कि पाब्लो जावकिन अर्जेटीना के तीसरे बड़े शहर रोसारियो के मेयर हैं. गुरुवार को हुई इस घटना के बाद जावकिन ने रोसारियो शहर में हुई हिंसा की वृद्धि, पुलिस और सुरक्षा की कमी के बारे में पत्रकारों से बातचीत की है. जावकिन ने कुछ दिन पहले एक ट्वीट में लिखा था 'रोसारियो ब्यूनस आयर्स से 300 सौ किलोमीटर दूर है. हम अपराध से निपटने के लिए पर्याप्त उपाय करना चाहते हैं. अर्जेंटीना को हमारी देखभाल करनी होगी बता दें कि मेसी और उनकी वाइफ एंटोनेला रोकुजो ने इस घटना पर टिपण्णी नहीं की है.