ढाका : वायुसेना का प्रशिक्षण विमान कॉलेज इमारत पर गिरा, 19 की मौत व 70 से अधिक घायल

  • Post By Admin on Jul 21 2025
ढाका : वायुसेना का प्रशिक्षण विमान कॉलेज इमारत पर गिरा, 19 की मौत व 70 से अधिक घायल

ढाका : बांग्लादेश की राजधानी ढाका सोमवार दोपहर भीषण हादसे का गवाह बनी, जब वायुसेना का एफ-7 प्रशिक्षण विमान उत्तरा स्थित माइलस्टोन कॉलेज की इमारत से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दिल दहला देने वाली घटना में पायलट समेत 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 70 से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें कई छात्र भी शामिल हैं।

हादसे के समय छात्र निकल रहे थे बाहर

दोपहर करीब 1:30 बजे जैसे ही कक्षाएं समाप्त हुईं, छात्र बाहर निकल रहे थे कि तभी जोरदार धमाके के साथ विमान कॉलेज परिसर की इमारत पर आ गिरा। टक्कर के तुरंत बाद विमान में आग लग गई, जिससे कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में छात्र-छात्राओं को चीखते-चिल्लाते, भागते और एक-दूसरे को बचाते देखा गया।

मौके पर सेना और बचाव टीमें पहुंचीं

हादसे की सूचना मिलते ही बांग्लादेश वायुसेना, फायर सर्विस, सिविल डिफेंस, और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) की टीमें मौके पर पहुंचीं और बड़े पैमाने पर राहत व बचाव अभियान शुरू किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, "छात्रों के कपड़े जल चुके थे, कई घायल खुद ही रिक्शों और वैन से अस्पताल जाने की कोशिश कर रहे थे।"

अस्पतालों में घायल, बेड की भारी कमी

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी के निदेशक डॉ. नसीरुद्दीन ने बताया कि सिर्फ उनके विभाग में ही 30 बेड पूरी तरह भर चुके हैं, और बाकी घायलों को अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है। कम से कम 20 मरीज लुबाना जनरल अस्पताल में भर्ती हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने आसपास के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा है।

पायलट के निधन की आशंका, पुष्टि बाकी

क्रैश हुए विमान को स्क्वाड्रन लीडर मोहम्मद तौकीर इस्लाम उड़ा रहे थे। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह अंतिम समय में इजेक्शन में सफल हुए या नहीं। सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबरें वायरल हैं, लेकिन वायुसेना की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

पुराना एफ-7 विमान फिर सवालों के घेरे में

क्रैश हुआ विमान चीन निर्मित एफ-7 था, जिसे कई दशक पहले बांग्लादेश वायुसेना में शामिल किया गया था। विशेषज्ञों की मानें तो यह एकल इंजन वाला हल्का लड़ाकू विमान अब तकनीकी रूप से पुराना हो चुका है। इससे पहले म्यांमार में भी इसी प्रकार का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है। एफ-7 का इस्तेमाल पाकिस्तान, श्रीलंका, म्यांमार, ईरान जैसे कई देशों में अब भी जारी है, लेकिन इसकी सुरक्षा पर सवाल उठते रहे हैं।

घटना की जांच के आदेश, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक

बांग्लादेश सरकार ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। राष्ट्रपति मोहम्मद शाहबुद्दीन और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश भी दिए हैं।

यह हादसा न केवल बांग्लादेश की वायुसेना के प्रशिक्षण मानकों पर सवाल खड़े करता है, बल्कि शहरी इलाकों में उड़ान भरने वाले सैन्य विमानों की सुरक्षा नीति पर भी गंभीर बहस छेड़ सकता है। फिलहाल ढाका सदमे में है, और सैकड़ों परिवार अपनों की सलामती के लिए अस्पतालों के बाहर उम्मीद लगाए खड़े हैं।