सऊदी अरब के स्लीपिंग प्रिंस का निधन, पिछले दो दशकों से थे कोमा में
- Post By Admin on Jul 21 2025

रियाद : सऊदी अरब के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाले और 'स्लीपिंग प्रिंस' के नाम से विख्यात प्रिंस अल-वलीद बिन खालिद बिन तलाल अल सऊद का शनिवार को निधन हो गया। वे महज 36 वर्ष के थे और पिछले दो दशकों से कोमा में जीवन और मृत्यु के बीच झूलते रहे। शाही परिवार ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है।
प्रिंस के पिता, प्रिंस खालिद बिन तलाल बिन अब्दुल अज़ीज़ ने सोशल मीडिया के माध्यम से बयान जारी कर कहा, "अल्लाह की मर्जी और तक़दीर में विश्वास रखते हुए भारी मन से हम अपने प्यारे बेटे अल-वलीद के निधन की घोषणा करते हैं। अल्लाह उन्हें जन्नत अता करे।" परिजनों ने जानकारी दी है कि रविवार को रियाद की इमाम तुर्की बिन अब्दुल्ला मस्जिद में असर की नमाज के बाद अंतिम नमाज अदा की जाएगी।
गौरतलब है कि वर्ष 2005 में एक भीषण सड़क दुर्घटना के बाद मात्र 15 वर्ष की उम्र में प्रिंस अल-वलीद कोमा में चले गए थे। दुर्घटना में उन्हें गंभीर ब्रेन हेमरेज हुआ था, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए रियाद स्थित किंग अब्दुल अजीज मेडिकल सिटी में भर्ती कराया गया। अमेरिका और स्पेन से बुलाए गए विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा की गई तमाम कोशिशों के बावजूद वे पूरी तरह होश में नहीं लौट सके। लगभग 20 वर्षों तक वे वेंटिलेटर और लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर जीवित रहे।
इन वर्षों में प्रिंस के पिता, प्रिंस खालिद ने बार-बार यह स्पष्ट किया कि वे अपने बेटे के जीवनरक्षक उपकरण हटाने के पक्ष में नहीं हैं। अपने बेटे के बिस्तर के पास वर्षों तक डटे रहकर उन्होंने समाज के बीच एक भावनात्मक प्रतीक बना लिया था। अप्रैल 1990 में जन्मे प्रिंस अल-वलीद, प्रिंस खालिद बिन तलाल के सबसे बड़े पुत्र थे और सऊदी शाही परिवार के प्रभावशाली सदस्य माने जाते थे।
उनके निधन से सऊदी अरब समेत पूरे अरब जगत में शोक की लहर फैल गई है। सोशल मीडिया पर भी 'स्लीपिंग प्रिंस' को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है।