भूकंप से फिर कांपा अलास्का : 6.2 तीव्रता के झटके, जारी की गई सुनामी चेतावनी
- Post By Admin on Jul 21 2025

अलास्का : अमेरिका के उत्तरी राज्य अलास्का में सोमवार सुबह एक बार फिर भूकंप के तेज झटकों ने दहशत फैला दी। रिक्टर स्केल पर 6.2 तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र सैंड पॉइंट शहर से करीब 87 किमी दूर, समुद्र तल से लगभग 20 किमी नीचे था। स्थानीय समयानुसार भूकंप दोपहर 12:37 बजे महसूस किया गया, जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है।
लगातार दूसरे सप्ताह भूकंप से हिला अलास्का
महज चार दिन पहले, 17 जुलाई को भी इसी इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। लगातार दूसरी बार आए इस भूकंप से लोग घर छोड़कर बाहर निकल आए, हालांकि अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
सुनामी की चेतावनी, निगरानी जारी
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी और यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने भूकंप की पुष्टि करते हुए कहा कि भूकंप का केंद्र समुद्री क्षेत्र में होने के कारण सुनामी की संभावना बनी हुई है।
पामर स्थित नेशनल सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने भी अलर्ट जारी करते हुए कहा, "सुनामी की पुष्टि हो चुकी है, और कुछ तटीय क्षेत्रों में असर देखा जा सकता है।" फिलहाल तटीय इलाकों में राहत व आपदा प्रबंधन टीमें सक्रिय कर दी गई हैं।
अलास्का: भूकंप के इतिहास से जुड़ी संवेदनशीलता
गौरतलब है कि अलास्का भूकंपीय दृष्टि से बेहद संवेदनशील क्षेत्र है। वर्ष 1964 में आए 9.3 तीव्रता के भूकंप को अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप माना जाता है, जिसमें 250 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। जुलाई 2023 में भी अलास्का प्रायद्वीप में 7.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था।
लोगों में दहशत, प्रशासन अलर्ट
भूकंप के बाद अलास्का के कई तटीय शहरों और कस्बों में स्कूल और सरकारी दफ्तरों को खाली कराया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुनामी चेतावनी को गंभीरता से लें और किसी भी अफवाह से बचें। तटीय क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित इलाकों में पहुंचाया जा रहा है।
भूकंप और सुनामी की दोहरी चुनौती से जूझ रहे अलास्का में हालात पर प्रशासन की कड़ी नजर बनी हुई है। विशेषज्ञों का मानना है कि समुद्री क्षेत्र में बार-बार हो रहे भूकंप भविष्य में बड़ी आपदा का संकेत हो सकते हैं। फिलहाल राहत की बात यह है कि अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन तटीय इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।