पाकिस्तान में थाने के भीतर दो विस्फोट, 23 सुरक्षाकर्मी मारे गए, 45 से ज्यादा घायल

  • Post By Admin on Apr 25 2023
पाकिस्तान में थाने के भीतर दो विस्फोट, 23 सुरक्षाकर्मी मारे गए, 45 से ज्यादा घायल

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात जिले में आंतकवादरोधी विभाग के थाने में हुए दो विस्फोटों में 23 सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं। घटना में 45 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक स्वात जिले के कबाल स्थित आतंकवादरोधी विभाग के पुलिस थाने में आत्मघाती आतंकी हमला हुआ।थाने के अंदर दो धमाके हुए, जिस कारण थाने की छत उड़ गई और इमारत का एक हिस्सा तो गिर कर समतल सा हो गया। इसी परिसर में कबाल सिटी पुलिस स्टेशन और एक रिजर्व पुलिस बल का मुख्यालय भी है। घटना में 23 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। 45 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें कई गंभीर हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया कि सोमवार को लक्की मरवत जिले में एक आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया गया था। इस अभियान में तीन आतंकवादी और एक पुलिस अधिकारी मारे गए थे। इसके कुछ घंटों बाद यह विस्फोट हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अताउल्लाह खान ने कहा कि आतंकवाद रोधी पुलिस भवन का एक हिस्सा ढह गया और बचाव कर्मियों ने शवों और घायलों को निकाला। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस घटना की निंदा की और मृतकों के प्रति शोक जताया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से घटना की रिपोर्ट मांगी है।