अमेरिका लगा सकता है रूस के खिलाफ नए प्रतिबंध, ट्रंप ने दिए संकेत
- Post By Admin on Sep 08 2025

न्यूयॉर्क : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस पर और सख्त प्रतिबंध लगाने के संकेत दिए हैं। उन्होंने रविवार को कहा कि यूक्रेन युद्ध में रूस के अड़ियल रुख को देखते हुए अमेरिका अगले चरण के प्रतिबंधों के लिए तैयार है। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि ये नए प्रतिबंध किन क्षेत्रों पर केंद्रित होंगे और किसे इसका सीधा निशाना बनाया जाएगा।
वाशिंगटन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वे प्रतिबंधों के दूसरे चरण को लागू करने के लिए तैयार हैं, तो उन्होंने संक्षेप में कहा, “हां, मैं तैयार हूं।”
ट्रंप ने इससे पहले भी चीन और भारत पर रूसी तेल खरीद को लेकर तीखे बयान दिए थे। चीन को अब तक दंडात्मक टैरिफ से छूट मिली हुई है, जिस पर ट्रंप ने कहा था कि “दो या तीन हफ्तों में इस पर कुछ करना पड़ सकता है।” वहीं, भारत पर उन्होंने सीधे तौर पर तेल प्रतिबंधों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया और उस पर 25 प्रतिशत दंडात्मक शुल्क लगाया था।
हाल ही में ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शांति वार्ता के तहत एक शिखर सम्मेलन किया था, लेकिन यह बातचीत नतीजों से दूर रही। पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच अब तक कोई बैठक नहीं हुई है, जबकि रूस ने अपने हमले तेज कर दिए हैं।
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के निदेशक केविन हासेट ने संकेत दिया कि आने वाले दिनों में नए प्रतिबंधों के स्तर और समय पर चर्चा होगी। वहीं, वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने सुझाव दिया कि यूरोपीय संघ (ईयू) को भी अमेरिका के साथ मिलकर माध्यमिक प्रतिबंध लगाने चाहिए ताकि रूस पर दबाव बढ़ाया जा सके।
हालांकि, आलोचकों का कहना है कि ईयू खुद रूस से गैस खरीद रहा है और भारत से रूसी तेल से बने उत्पादों का अप्रत्यक्ष आयात कर रहा है। इस पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एबीसी न्यूज से बातचीत में ईयू की दोहरी नीति की आलोचना की और भारत पर लगाए गए दंडात्मक कदमों को सही ठहराया।