ड्रग तस्करी का भंडाफोड़, 58 करोड़ की कोकीन के साथ दो भारतीय ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
- Post By Admin on Jan 08 2026
इंडियाना : अमेरिका के इंडियाना राज्य में पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए सेमी-ट्रक से भारी मात्रा में कोकीन बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में दो भारतीय मूल के ट्रक ड्राइवरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से करीब 309 पाउंड कोकीन जब्त की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 70 लाख डॉलर, यानी करीब 58 करोड़ रुपए आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह और जसवीर सिंह के रूप में हुई है। दोनों कैलिफोर्निया के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, ट्रक मिसौरी के जोप्लिन से इंडियाना के रिचमंड की ओर जा रहा था।
इंडियाना स्टेट पुलिस ने इंटरस्टेट-70 हाईवे पर डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसपोर्टेशन की नियमित जांच के दौरान ट्रक को रोका था। जांच के दौरान ट्रक के भीतर संदिग्ध गतिविधियां सामने आईं, जिसके बाद डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया। श्वान दस्ते ने ट्रक में नशीले पदार्थों की मौजूदगी का संकेत दिया।
इसके बाद जब ट्रक की गहन तलाशी ली गई तो ड्राइवर के स्लीपर केबिन से ईंटों के आकार में पैक की गई बड़ी मात्रा में कोकीन बरामद हुई। दोनों आरोपियों को नशीले पदार्थों की तस्करी के गंभीर आरोप में गिरफ्तार कर पुटनम काउंटी जेल भेज दिया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में अब अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग (DHS) और इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) भी शामिल हो गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, दोनों आरोपी अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे थे और कैलिफोर्निया से जारी कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर ट्रक चला रहे थे।
DHS ने बताया कि गुरप्रीत सिंह ने मार्च 2023 में एरिज़ोना बॉर्डर के रास्ते अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश किया था, जबकि जसवीर सिंह पर वर्ष 2017 में कैलिफोर्निया के ओटे मेसा बॉर्डर से अवैध रूप से घुसने का आरोप है। ICE ने दोनों के खिलाफ इमिग्रेशन डिटेनर जारी कर दिया है, ताकि जेल से रिहाई के बाद उन्हें दोबारा हिरासत में लिया जा सके।
इस कार्रवाई के बाद अमेरिकी एजेंसियों ने ड्रग तस्करी और अवैध इमिग्रेशन के खिलाफ सख्त रुख अपनाने के संकेत दिए हैं।