2023 में 16 नए भारतीय अरबपतियों की लिस्ट में शामिल, जानिए कौन है वह

  • Post By Admin on Apr 06 2023
2023 में 16 नए भारतीय अरबपतियों की लिस्ट में शामिल, जानिए कौन है वह

इस साल यानी 2023 में फोर्ब्स वर्ल्ड की अरबपतियों की लिस्ट में 16 नए भारतीय के नाम शामिल हो गए हैं. फोर्ब्स वर्ल्ड की अरबपतियों के लिस्ट के मुताबिक अमेरिका अरबपतियों की लिस्ट में पहले नंबर पर है. अरबपतियों की सूची में भारत का जलवा भी कायम रहा है. भारत फोर्ब्स वर्ल्ड की अरबपतियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. वहीं दूसरे नंबर पर चीन है. भारत से आगे अमेरिका और चीन ही है. फोर्ब्स वर्ल्ड के लिस्ट के मुताबिक देश में अरबपतियों की कुल नेटवर्थ 675 अरब डॉलर है. हालांकि साल 2022 की तुलना में यह 75 बिलियन डॉलर कम है. जबकि अमेरिका में 735 अरबपति रहते है. इसकी टोटल नेटवर्थ 4.5 ख़राब डॉलर है.साल 2023 में भारत में 16 नए अरबपति बने हैं.

फोर्ब्स वर्ल्ड की अरबपतियों की सूची में 2023 के मुताबिक इस साल जो नए अरबपति बने हैं उनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. इनमें पहला नाम दिवंगत कारोबारी साइरस मिस्त्री की पत्नी और पालोनजी शापोरजी मिस्त्री की बहु रोहिका साइरस मिस्त्री का है. जिनकी कुल सम्पति 7 अरब डॉलर है. इस लिस्ट में दूसरा नाम राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला का है. रेखा झुनझुनवाला की कुल नेटवर्थ करीब 5.1 डॉलर है. वहीं तीसरे नंबर पर एपीएल अपोलो ट्यूब्स की को-फाउंडर सरोज रानी का है. सरोज रानी का कुल नेटवर्थ 1.2 अरब डॉलर है. इस लिस्ट में भारत के सबसे युवा अरबपति के तौर पर ब्रोकिंग फर्म जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ का शामिल है. निखिल कामथ की कुल नेटवर्थ 2.7 अरब डॉलर है. वहीं गौतम अडानी के भाई विनोद अडानी भी इस लिस्ट में शामिल है. इस लिस्ट में केशब महिंद्रा का नाम भी शामिल किया गया है. केशब महिंद्रा की नेटवर्थ 1.2 अरब डॉलर है.

आपको बता दें कि जहां इस साल यानी 2023 में नए अरबपति बने हैं. वहीं पूरी दुनियां में अरबपतियों की संख्या में भी कमी आयी है. पिछले साल यानी 2022 में अरबपतियों की सूची में 2668 नाम शामिल थे. वहीं इस साल दुनियां में 28 अरबपति कम हो गए हैं. इस साल अरबपतियों की लिस्ट कम होकर 2640 रह गयी है.