रविदास जयंती पर रखी जाएगी सामुदायिक रविदास भवन की नींव
- Post By Admin on Feb 11 2025
लखीसराय : रविदास जयंती के मौके पर आज जिला मुख्यालय पुरानी बाजार स्थित संतर मोहल्ला में विशेष समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर वार्ड संख्या 13 में सामुदायिक रविदास भवन की नींव रखी जाएगी।
कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि इस आयोजन के तहत सामूहिक रविदास भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जाएगा। इसके साथ ही धूमधाम से पूजा-पाठ का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक अशोक रविदास, चंदन दास, शिक्षक राजीव कुमार सिंह और सुमित कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि यह समारोह समाज के सभी लोगों के लिए विशेष महत्व रखता है।