सूबे में नहीं थम रहा भ्रष्टाचार का सिलसिला, घुस लेते पकड़ाए सीओ साहब

  • Post By Admin on Mar 20 2018
सूबे में नहीं थम रहा भ्रष्टाचार का सिलसिला, घुस लेते पकड़ाए सीओ साहब

कतरीसराय {नालंदा}*– नालन्दा जिले के कतरीसराय के सीओ अश्विनी कुमार आज रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिए गये | सीओ को अंचल कार्यालय कतरीसराय से निगरानी की टीम ने बतौर रिश्वत दस हजार रुपये लेते गिरफ्तार कर लिया |

गिरफ्तार सीओ को निगरानी की टीम अपने साथ पटना लेते चली गयी. सब कुछ इतने जल्दबाजी में हुआ की कोई कुछ समझ भी नहीं पाया | निगरानी टीम की इस कार्रवाई से कतरीसराय अंचल में हड़कंप मच गया | निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस उपाधिक्षक मो. जमीर ने मीडिया को बताया कि छाछुबिघा गाँव निवासी सह कटौना पैक्स अध्यक्ष सुभाष  सिंह के द्वारा बारह डिस्मिल जमीन के दाखिल-खारिज {मोटेशन} के लिए  आवेदन दिया गया था जिसके बदले सीओ ने आवेदक से दस हजार रुपये की माँग की थी | इसकी शिकायत सुभाष सिंह ने निगरानी में की थी. निगरानी द्वारा शिकायत की जाँच करने एवं स्तुंष्ट होने के बाद आज निगरानी की टीम ने कतरीसराय के सीओ की गिरफ़्तारी के लिए जाल बिछा कर उन्हें अंचल कार्यालय में ही पैसे लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया | निगरानी की टीम में पुलिस उपाधिक्षक मो.जमीर,इंस्पेक्टर संजीव कुमार एवं ईश्वर प्रसाद,अवर निरीक्षक भीम सिंह के साथ पुलिस बल के जवान शामिल थे | उधर  सीओ ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि मुझे राजनितिक साजिश के तहत फंसाया गया है | सीओ की गिरफ्तारी के बाद यहां के कुछेक घूसखोर पदाधिकारियों के चेहरे फर हवाई उड़ रही है |