बिहार में 6 शहरों में 2035 तक बनेंगे रिंग रोड : नितिन नवीन
- Post By Admin on Mar 08 2025

पटना : बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने विधानसभा में आगामी योजनाओं का ऐलान करते हुए बताया कि राज्य के कुल 6 शहरों मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, बेगूसराय, कटिहार और पटना में रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना से राज्य के विभिन्न हिस्सों से राजधानी पटना तक की यात्रा समय में उल्लेखनीय कमी आएगी। मंत्री ने कहा कि 2035 तक बिहार के किसी भी कोने से पटना तक पहुंचने में अधिकतम तीन घंटे का समय लगेगा।
2035 तक तीन घंटे में पटना पहुंचने की योजना
नितिन नवीन ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट के दौरान इस महत्वाकांक्षी योजना का खुलासा किया। उनका कहना था कि बिहार सरकार राज्य में सड़कों के नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रही है। 2035 तक, राज्य के किसी भी शहर या कस्बे से पटना पहुंचने में अधिकतम तीन घंटे लगेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए सिंगल लेन सड़कों को टू-लेन और चौड़ा किया जाएगा और लोगों को हर 20 किलोमीटर की दूरी पर फोरलेन हाइवे की सुविधा मिलेगी।
सड़क नेटवर्क के विकास के लिए 6800 करोड़ रुपये का बजट
मंत्री ने बताया कि इस परियोजना को जल्द ही लागू किया जाएगा और इसके लिए 6800 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया है। यह योजना आगामी 3-4 महीनों में पूरी होने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके बाद राज्य के किसी भी कोने से पटना तक पहुंचने में 5 घंटे का समय लगेगा। 2027 तक यह समय 4 घंटे कर दिया जाएगा और 2035 तक यह समय घटकर केवल तीन घंटे रह जाएगा।
इस ऐलान के बाद विपक्ष ने सरकार की योजनाओं पर सवाल उठाए और बजट के खिलाफ वॉकआउट कर दिया, लेकिन नितिन नवीन ने इसे विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से बिहार के लोगों को बेहतर सड़कों और परिवहन सुविधाओं का लाभ मिलेगा और राज्य की विकास दर में भी तेजी आएगी।
भारत 2047 रोडमैप
नितिन नवीन ने यह भी कहा कि राज्य सरकार 2047 तक विकसित भारत के रोडमैप पर काम कर रही है, जिससे बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर में और सुधार होगा। इन योजनाओं के तहत, बिहार में सड़कों और सड़क परिवहन के विकास पर जोर दिया जाएगा, जो राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद करेगा। इस योजना के सफल कार्यान्वयन से बिहार में सड़क परिवहन की व्यवस्था में सुधार आएगा और राज्य की आंतरिक कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी।