अंजॉ सड़क हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन तेज : 6 शव बरामद, लापता लोगों की तलाश जारी

  • Post By Admin on Dec 13 2025
अंजॉ सड़क हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन तेज : 6 शव बरामद, लापता लोगों की तलाश जारी

ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद खोज एवं बचाव अभियान दूसरे दिन भी पूरी गंभीरता के साथ जारी है। हायुलियांग–मेटेंग्लियांग–चागलागाम (एचएमसी) सड़क पर 8 दिसंबर को हुए इस हादसे में एक मिनी डंपर अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा था। हादसे के वक्त वाहन में चालक समेत कुल 22 लोगों के सवार होने की आशंका जताई जा रही है।

घटना की जानकारी 10 दिसंबर की शाम तब सामने आई, जब एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति ने किसी तरह खाई से बाहर निकलकर पास के सेना शिविर तक पहुंचने में सफलता पाई। सेना के जवानों ने तत्काल उसे प्राथमिक उपचार दिया और बाद में बेहतर इलाज के लिए असम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, डिब्रूगढ़ रेफर किया गया। इसके बाद जिला प्रशासन को सूचना दी गई और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

11 दिसंबर की रात करीब 1 बजे डिप्टी कमिश्नर सह अध्यक्ष, डीडीएमए अंजॉ की ओर से 21 लापता लोगों की तलाश के लिए एनडीआरएफ की तैनाती का औपचारिक अनुरोध किया गया। इसके तहत डिब्रूगढ़ स्थित 12वीं एनडीआरएफ बटालियन की विशेष टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया, जो हादसे की जगह से करीब 300 किलोमीटर दूर है।

एनडीआरएफ टीम 11 दिसंबर की सुबह डिब्रूगढ़ से रवाना होकर शाम तक मेटेंग्लियांग पहुंची और जिला प्रशासन के साथ समन्वय में वहीं रात्रि विश्राम किया। इस दौरान सेना, सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) और स्थानीय स्वयंसेवकों ने जिला प्रशासन की निगरानी में खोज अभियान शुरू किया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन और अधिकांश पीड़ितों का पता तो चल गया, लेकिन खाई की अत्यधिक गहराई और दुर्गम इलाके के कारण शवों को सड़क तक लाना संभव नहीं हो सका।

12 दिसंबर की सुबह एनडीआरएफ टीम घटनास्थल पर पहुंची और इलाके का विस्तृत आकलन करने के बाद अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रस्सी आधारित तकनीक के जरिए जवानों ने सड़क से खाई के तल तक सुरक्षित पहुंच मार्ग तैयार किया और करीब 200 मीटर की सीधी ढलान पार कर नीचे उतरे।

कड़ी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ ने खाई से एक-एक कर शवों को बाहर निकाला। 12 दिसंबर की शाम तक कुल छह शवों को बरामद कर सड़क तक लाया गया, जिन्हें जिला प्रशासन और असम के तिनसुकिया जिला प्रशासन के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में नागरिक पुलिस को सौंप दिया गया।

प्रशासन के मुताबिक, लापता अन्य लोगों की तलाश के लिए एनडीआरएफ, सेना और स्थानीय एजेंसियों का संयुक्त अभियान लगातार जारी है।