अरुणाचल प्रदेश : पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में कश्मीरी युवक गिरफ्तार

  • Post By Admin on Dec 13 2025
अरुणाचल प्रदेश : पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में कश्मीरी युवक गिरफ्तार

ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी सियांग जिले में जासूसी से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। खुफिया एजेंसियों से मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर जम्मू-कश्मीर के एक युवक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बीते एक सप्ताह में इस तरह की यह तीसरी गिरफ्तारी बताई जा रही है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है।

गिरफ्तार युवक की पहचान जम्मू-कश्मीर निवासी 26 वर्षीय हिलाल अहमद के रूप में हुई है। अधिकारियों के मुताबिक, उसे 11 दिसंबर की रात करीब 11 बजे हिरासत में लिया गया। आरोप है कि वह संवेदनशील और गोपनीय जानकारियां साझा कर रहा था, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकती थीं।

12 दिसंबर की सुबह हिलाल अहमद को आगे की जांच के लिए ईटानगर पुलिस थाने को सौंप दिया गया। पुलिस और खुफिया एजेंसियां संयुक्त रूप से यह पता लगाने में जुटी हैं कि आरोपी किन-किन लोगों के संपर्क में था और क्या राज्य में किसी बड़े जासूसी नेटवर्क की मौजूदगी है।

पश्चिमी सियांग जिले के पुलिस अधीक्षक कर्दक रिबा ने बताया कि हिलाल अहमद 25 नवंबर से आलो में रह रहा था और एक व्यापार मेले में हिस्सा लेने के उद्देश्य से वहां पहुंचा था। उसने पापुम पारे जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए मेले में भाग लिया था।

पुलिस के अनुसार, आरोपी के पास वैध इनर लाइन परमिट (आईएलपी) था और दस्तावेज भी सही पाए गए। बावजूद इसके उसकी गतिविधियों और व्यवहार को लेकर खुफिया एजेंसियों को संदेह हुआ, जिसके बाद निगरानी बढ़ाई गई और अंततः उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारियों का कहना है कि सीमावर्ती राज्य होने के कारण इस तरह की गतिविधियों को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच जारी है ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि यह किसी अकेले व्यक्ति की करतूत थी या इसके पीछे कोई संगठित नेटवर्क सक्रिय है।