समारोह पूर्वक मना रामभक्त हनुमान व वीर कुंवर सिंह जन्म दिवस व विश्व पुस्तक दिवस

  • Post By Admin on Apr 23 2024
समारोह पूर्वक मना रामभक्त हनुमान व वीर कुंवर सिंह जन्म दिवस व विश्व पुस्तक दिवस

सूर्यगढ़ा : मंगलवार को प्लस टू उच्च मा. वि. खावा राजपुर सह मा. वि. खावा झपानी में प्र.अध्यापक दशरथ प्रसाद की अध्यक्षता एवं सुरेन्द्र प्रसाद के संचालन में राम भक्त हनुमान जी के जन्मदिवस, विश्व पुस्तक दिवस तथा प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अमर सिपाही सेना नायक बाबू वीर कुवर सिंह जी का विजय उत्सव दिवस समारोह मनाया गया। उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षकों ने हनुमानजी, व बाबू वीर कुवर सिंह जी के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किये।

इस शुभ अवसर पर सरोज कुमार, अमरेन्द्र कुमार सिंह, अमित कुमार, नागेश्वर कुमार, कुमारी अनुपम, दशरथ प्रसाद व सुरेन्द्र प्रसाद ने हनुमान जी के और वीर कुवर सिंह जी के बारे में बताया। सुरेन्द्र प्रसाद ने कहा कि 13.11.1777 ई को भोजपुर के जगदीशपुर में बाबू वीर कुवर सिंह जन्म तथा 26.04.1858 को देहांत हुआ। 21.04.1858 को कैप्टन नीदरलैंड के नेतृत्व में ब्रिटिश फौज ने आधुनिक हथियार से लैश होकर चढाई किया जिसका मुकाबला वीरतापूर्ण ढंग से बाबू वीर कुवर सिंह जी ने किया। उनके दाहिने हाथ में गोली लगी जिसे 23.04.1858 को काट कर माँ गंगा को भेंट चढ़ा दिये। यह देखकर अंग्रेजी फौज भागने लगे और कैप्टन नीदरलैंड मारा गया और बाबू वीर कुवर सिंह जी के नेतृत्व में विजय मिली। इस स्मृति में विजय उत्सव और शौर्य दिवस के रुप में बिहार और भारत में मनाया जाता है।